Header Ad

उत्तराखंड: बागेश्वर के नीरज तिवारी (Neeraj Tiwari) बने वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर, क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल


Neeraj tiwari

उत्तराखंड : बागेश्वर के नीरज तिवारी (Neeraj Tiwari) बने वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर, क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल

Neeraj tiwari flying officer air force Bageshwar

पहाड़ के युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, सैन्य बलों, सरकारी तथा गैर सरकारी में उत्तराखंड के युवाओं ने राज्य को गौरवान्वित किया है। हम आपको ऐसे ही युवा से रूबरू करना जा रहे हैं जिन्होंने अपने परिवार ही नहीं पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं बागेश्वर निवासी नीरज तिवारी की जिनका चयन भारतीय वायु सेना में फ़्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है । अपको बता दें कि बीते 17 दिसम्बर को नीरज तिवारी ने एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद से कमीशन प्राप्त किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर निवासी नीरज तिवारी के पिता रमेश चंद्र तिवारी जो सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात हैं। जो भारतीय सेना से आनरेरी कैप्टन से रिटायर्ट हैं। माता गीता तिवारी एक कुशल गृहणी है। नीरज की 8वीं तक की पढ़ाई कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा से पूरी की। तथा 12वीं तक की पढ़ाई जनरल बीसी जोशी आर्मी स्कूल पिथौरागढ़ से पूर्ण की। नीरज बीएससीएजी पंतनगर से स्नातक की पढ़ाई की। नीरज तिवारी के पिता रमेश चंद्र ने बताया कि नीरज ने पहले ही प्रयास में जुलाई 2022 में फ़्लाइंग ऑफिसर की परीक्षा उत्तीर्ण की। 16 महीने के कठिन परिश्रम के बाद पासिंग  आउट में नीरज तिवारी वायु सेना में पायलट बन गए। नीरज की इस उपलब्धि से जहां पुरे क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है।