Header Ad

Big News: सर्वोच्च तैराक का स्थान हैड कास्टेंबल जीवन गिरी बागेश्वर ने प्राप्त किया

सम्मानित करते हुए दीपक रावत

प्रतियोगिता में सर्वोच्च तैराक का स्थान हैड कास्टेंबल जीवन गिरी बागेश्वर ने प्राप्त किया

अन्तर्राष्टीय स्टेडियम गौलापार में 21वीं अन्तर्जनपदीय वाहिनी पुलिस तैराकी एवं क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता का समापन आयुक्त दीपक रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयुक्त द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाडियों को मेडल एवं ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। अन्तर्जनपदीय वाहिनी पुलिस तैराकी एवं क्रास कन्ट्री प्रत्योगिता में प्रदेश के सभी जनपदों की पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ, आईआरबी एवं पीएसी के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुये आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में तरणताल बनने से जहां खेलों को बढावा मिलेगा वही हमारे खिलाड़ी देश व प्रदेश स्तर पर राज्य का नाम रोशन करेंगे। उन्होेंने कहा हल्द्वानी में स्पोर्टस स्टेडियम बनने से सभी लोग इसका लाभ लेंगे। आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है कि स्टेडियम में दी जा रही सुविधाओं की लगातार मानिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार केे आयोजनों से खेल प्रतिभा में निखार आता है और खिलाडी प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाडियों को बधाई दी। 

हैड कांस्टेबल जीवन गिरी

आयुक्त रावत एवं एसएसपी पंकज भटट द्वारा पुरूष क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता में प्रथम स्थान 31 वीं वाहिनी रूद्रपुर, द्वितीय 40 वाहिनी हरिद्वार एवं तृतीय एसडीआरएफ रही। महिला क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता में प्रथम 31 वाहिनी, द्वितीय जनपद अल्मोडा, तृतीय जनपद चम्पावत पुलिस रही। 50 मीटर फ्री-स्टाइल स्वीमिंग में प्रथम गोताखोर मनोज, द्वितीय उपनिरीक्षक दिनेश रावत तथा तृतीय 40 वाहिनी हरिद्वार रही। 4x100 रीले में प्रथम एसडीआरएफ, द्वितीय 40वीं वाहिनी तथा तृतीय आईआरबी रही। प्रतियोगिता में सर्वोच्च तैराक का स्थान हैड कास्टेंबल जीवन गिरी बागेश्वर ने प्राप्त किया तथा प्रतियोगिता की ओवरऑल चैम्पियनशिप 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार ने जीती। इस अवसर पर एएसपी डा0 जगदीश चन्द्र, हरबंश सिह के साथ ही प्रदेश के सभी जनपदों की महिला एवं पुरूष पुलिस प्रतिभागी उपस्थित थे।