![]() |
GULDAR ATTACK student |
BigNews: स्कूल जा रही दो छात्रों पर गुलदार ने किया हमला, एक छात्र ने दिखाई बहादुरी GULDAR ATTACK
राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। आज एक दिल दहलाने वाली खबर राज्य के बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहाँ स्कूल जा रही दो छात्राओ पर गुलदार ने हमला बोल दिया, पीछे से आ रहे छात्र ने पत्थर मारकर गुलदार को भगाया । जिसने दो छात्रों की जान बचाई। आज गुरुवार के सुबह स्कूल जाते समय दो छात्रों पर गुलदार ने हमला करने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। पीछे से आ रही तीसरी छात्रा ने पत्थर मारकर गुलदार को भगाया और छात्राओ की जान बचाई। आप को बता दें कि बागेश्वर जिले में गुलदार का आतंक लगाता बढ़ते जा रहा है। ऐसे स्थिति में अकेले चलने में लोगों को डर लगता है।