Header Ad

Prahlad Mehra Meena Rana की आवाज में हुआ रुमा बिजुली झुम गीत रिलीज, पढ़ें..

प्रहलाद मेहरा और मीना राणा

Ruma Bijuli Jhum रुमा बिजुली झम वीडियो गीत को चाँदनी इंटरप्राइजेज यूट्यूब चैनल पर किया गया अपलोड, वीडियो गीत के निर्माता हैं नवीन टोलिया

बीते कई दशकों से उत्तराखंड की संस्कृति के लिए कार्य कर रहे उत्तराखंड वरिष्ठ लोक गायक प्रहलाद मेहरा कोई परिचय के मोहताज नहीं हैं। प्रहलाद मेहरा और वरिष्ठ लोक गायिका स्वर कोकिला मीना राणा की जोड़ी ने फिर एक बार उत्तराखंड धमाल मचा दिया है। रुमा बिजुली झम पारम्परिक झोड़ा गीत रविवार यानि 27 अगस्त के सुबह रिलीज किया गया। मात्र 10 घंटे में 20000 लोगों ने यूट्यूब पर देख लिया। इस वीडियो गीत को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। एक पारम्परिक झोड़ा गीत के साथ मीना राणा और प्रहलाद मेहरा की जोड़ी ने वापसी की है। इस सुपस्टार जोड़ी ने  सैकड़ों गीत उत्तराखंड देवभूमी को समर्पित की हैं ।

पहाड़ की पीड़ा, देश जवानों, मनोरंजन समेत कई तरह के गीतों को अपनी मधुर स्वर देकर राज्य की सांस्कृति को आगे बढ़ाया है। देश विदेशों में अपनी आवाज का जादू बिखरने वाली यह जोड़ी को कभी नहीं भूल सकते हैं। एक के बाद एक गीत अपने फैंन्स के लिए ले के आते हैं। रुमा बिजुली झम वीडियो गीत को चाँदनी इंटरप्राइजेज यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। वीडियो गीत के निर्माता नवीन टोलिया हैं। जो की अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से उत्तराखंड में उभरते कलाकारों को मंच देना का कार्य कर रही है। उत्तराखंड की सांस्कृति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 

वीडियो गीत सुनें

RUMA BIJULI JHAM || PRAHLAD MEHARA || MEENA RANA


रुमा बिजुली झम गीत को ललित गित्यार ने बेहतरीन संगीत से सजाया है, जिसमें लोग खूब झूम रहे हैं। वीडियो में नंदा महोत्सव डीडीहाट की झलक दर्शाया गया है। गीत को अभिनव सिंह द्वारा एम वी म्यूजिक स्टूडियो (MV MUSIC STUDIO DEHRADUN) में रिकॉर्ड किया गया।वीडियो को एडीड गोविन्द नेगी ने किया है। कीबोर्ड मोहित जोशी द्वारा बजाया गया है। इस गीत को स्टूडियो में ही रिकॉर्डिंग के दौरान शूटिंग किया गया । प्रहलाद मेहरा और मीना राणा (Prahlad Mehra Meena Rana) के गीतों के दीवाने आज हर कोई है। इनके गीतों का इंतजार सभी को रहता है। 

Uttarakhand Music Industry News

गीत के बोल कुछ इस प्रकार से हैं (Ruma Bijuli Jhum Song Lyrics) 

स्थाई- तामो पीटो, पीतल पीटो बिजुली झम,लूवा का ऐना में रूमा बिजुली झम।।

नंदा देवी म्याल जुलो बिजुली झम, भादो का मैना मे रूमा बिजुली झम।

अंतरा- 1 धुर फुला धुर गोगिना बिजुली झम , गाड़ फूलो जांता रुमा बिजुली झम । देणा होया नंदा देवी बिजुली झम , देवा मलेनाथ रुमा बिजुली झम ।।

अंतरा 2- नेपाली खुकुरी टूटी बिजुली झम ,कदुवा भीना मे रुमा बिजुली झम । तू आये धारा का बाटा बिजुली झम , मै उलो छीना में रुमा बिजुली झम ।।

अंतरा 3-बगड़ में होल लागो बिजुली झम , धुर घाम झलक रुमा बिजुली झुम । बैठन्या में बैठी रये बिजुली झम, म्येर ऊना तलक रुमा बिजुली झम ।

अंतरा 4- घास काटना छोड़ी दिये बिजुली झम, आँसी झन छोड़िये रुमा बिजुली झम । त्येर बाट चाई रुला बिजुली झम , दिल जन तोड़िये रुमा बिजुली झम ।।