Header Ad

लीती में बसंतोत्सव् Liti Basantotsav के आठवे संस्करण का धूम धाम से हुवा आयोजन - भूपेन्द्र कोरंगा Bhupendra Koranga

बसंत के अवसर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बसंत महोत्सव हिमालय की तलहटी पर बसे लीती गाँव में युवा समाजसेवी भूपेन्द्र कोरंगा द्वारा आयोजित किया गया।
बसन्त महोत्सव के दौरान मौजूद अतिथि व कलाकार

ब्यूरो उत्तराखंड न्यूज़ वाणी

कपकोट। इस महोत्सव की शुरुआत ढोल दमाऊँ की धुन के साथ, दानपुर और जोहार की पोशाक पहनकर कीमू, गोगिना, लीती और शामा के महिलाओं द्वारा कलश यात्रा और झाँकी से हुई। शंक बजाओं प्रतियोगिता के दौरान शंक नाद से पूरा गाँव गुंजा। आयोजक भूपेन्द्र कोरंगा , छात्र महासंघ के अध्यक्ष देवशीष धानिक और बुजुर्गों द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

जिसके बाद कीमू, गोगिना, लीती और शामा क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों ने अपनी सुंदर सुंदर प्रस्तुतियाँ पेश की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुरेश गाड़िया, ज़िला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य हरीश ऐठानी, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह कोरंगा एवं विशिष्ट अतिथि ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर हरीश मेहरा द्वारा पाँच वर्षों से ठप पड़े टावर का उद्घाटन किया गया। जिसके बाद महिलाओं, बच्चों और आयोजकों द्वारा कार्यक्रम स्थल में सभी आतिथियों का स्वागत किया गया। गोगिना हाईस्कूल के बच्चों द्वारा हस्थनिर्मित रिंगाल के बैज लगाकर, माल्यार्पण  और शौल भेंट करके सभी अतिथियों का स्वागत किया।

कलस यात्रा करते हुए


दानपुर म्यूज़िक ग्रुप एवं आमंत्रित कलाकार बबलू कपकोटी,बिन्नी महर,  सुरेश पहाड़ी, अर्जुन खलपतिया, हिमानी कोरंगा, ममता कोरंगा, प्रियंका चमियाल एवं स्थानीय कलाकार कुवर कोरंगा और सोनी कोरंगा की धमाकेदार प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन जीत लिया। मुख्य आतिथियों एवं आयोजकों द्वारा साइकिल से पूरे इक्कीस राज्यों का भ्रमण करके लौटे भास्कर भंडारी को सम्मानित किया गया। सभी विद्यालयों के मेधावी बच्चों, खेल में राज्य स्तरीय खेलने वाले बच्चों, NCC , कलश यात्रा/ झांकी के प्रतिभागियों, मंच पर प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों, ढोल वादकों की पूरी टीम, आमंत्रित कलाकारों एवं वसंतोत्सव के सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। 

इस वर्ष काफ़ी व्यापारियों ने भी मेले में प्रतिभाग किया और स्थानीय उत्पादों जैसे रिंगाल,हस्तनिर्मित कपड़े, कीवी के उत्पाद और अचार भी देखने को मिले। इस पूरे कार्यक्रम का सफल मंच संचालन  दानपुर हिल्स के एडमिन धीरज कोरंगा ने किया। दानपुर हिल्स की तरफ से कार्यक्रम स्थल में विलुप्त हो रही दानपुर के घरों की खिड़की का सेल्फ़ी पॉइंट बनाकर अपनी धरोहर को बचाने का संदेश दिया। 

कलाकारों ने दी प्रस्तुति

बसन्तोत्सव को सफल बनाने के लिए मुख्य आयोजक युवा समाजसेवी भूपेन्द्र कोरंगा सहित नारायण कोरंगा, डिगर कोरंगा, बलवंत कोरंगा, मुकेश कोरंगा, विजया कोरंगा, दीपक कोरंगा, पंकज कोरंगा, गजेंद्र कोरंगा, योगेश कोरंगा, चंदन कोरंगा,सरपंच नंदी देवी,  ग्राम प्रधान चामू कोरंगा, क्षेत्र पंचायत सदस्य गंगा देवी, पूर्व प्रधान आनंद प्रकाश, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष बलवंत कोरंगा एवं महिला मंगल दल अध्यक्ष धना देवी ने अपना सहयोग दिया।