Header Ad

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, इस दौरान लिए बड़े फैसले (DM Bageshwar Anuradha Pal)

भारत सरकार से जनपद में क्रिटिकल यूनिट स्थापित करने हेतु 23 करोड की धनराशि भी स्वीकृत
निरीक्षण करती हुई बागेश्वर डीएम

ब्यूरो उत्तराखण्ड न्यूज़ वाणी

बागेश्वर। आज बागेश्वर जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने स्वास्थ सुविधाओं को बढाने हेतु जिला चिकित्सालय के विस्तारीकरण हेतु स्थलों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने संपूर्ण जिला चिकित्सालय को विस्थापित करने हेतु मालता में भूमि का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालय विस्तारीकरण हेतु मुख्यमंत्री घोषणा में 18 करोड से दो तीन मंजिले भवन निर्मित किए जाने है, जो जिला चिकित्सालय से लगे टीबी क्लीनिक, डायलिसिस सेंटर, आयुर्वेदिक भवन तथा कर्मचारी आवास को ध्वस्त कर बनाये जाने का प्रस्तावित है। इसके साथ ही भारत सरकार से जनपद में क्रिटिकल यूनिट स्थापित करने हेतु 23 करोड की धनराशि भी स्वीकृत है, जिसे बनाने हेतु जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बागेश्वर को भूमि तलाशने के निर्देश दिए।

अधिकारियों से वार्ता करते हुए

जिला चिकित्सालय पूर्व में सीएचसी था, जो  जनपद बनने के उपरांत जिला चिकित्सालय बनाया गया। जिसमें स्थान बहुत कम होने के कारण मरीजों एवं तीमारदारों को आये दिन परेशानियों का सामना करना पडता है, इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जन स्वास्थ अति महत्वपूर्ण है। जिला चिकित्सालय हेतु अगर अलग से भूमि चिन्हित हो जाती है तो जिला चिकित्सालय अलग बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके बाद मुख्यमंत्री घोषणा चिकित्सालय विस्तारीकरण व क्रिटिकल यूनिट की कुल धनराशि 41 करोड को भी नए स्थान पर जिला चिकित्सालय बनाने में लगाया जा सकता है। जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से भूमि डिमार्केशन करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों व लोनिवि को दिए।