Header Ad

India Is Talent Fight, Session 3 में प्रतिभाग करेंगे अल्मोड़ा के भूपेंद्र भानु

India Is Talent Fight, Session 3 में प्रतिभाग करेंगे अल्मोड़ा के भूपेंद्र भानु

उत्तराखण्ड न्यूज़ वाणी ब्यूरो

राज्य के अल्मोड़ा जनपद के एक छोटे से गांव (खूंट) निवासी भूपेंद्र भानु का इंडिया इज़ टैलेंट फाइट सेशन 3 में चयन हुआ है। भूपेंद्र ने बताया कि उनका ऑडिशन 23 नवंबर को देहरादून में होना तय हुआ है। हाल ही में चल रहे इंडिया इज़ टैलेंट फाइट ऑडिशन काफी चर्चा में है। इस ऑडिशन में कई क्षेत्रों से युवा आ कर अपनी जादुई आवाज बिखेर रहे हैं। एक युवा प्रतिभागी भूपेंद्र भानु जिनको इस सेशन 3 प्रतिभाग करने का मौका मिल रहा है।

प्रतिभागी भूपेंद्र भानु

भूपेंद्र उस गाँव से आते हैं जहाँ अभी तक कई सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। यहाँ के युवाओं को अभी भी रोजगार , पढाई  के लिए क्षेत्र से बाहर निकलना पड़ता है। यह गाँव अभी भी पिछड़ा हुआ है, भूपेंद्र ने यह भी कहा कि गाँव को ज्यादातर लोग भली भांति नही जानते हैं। जबकि इस गाँव से उत्तरप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, स्वतंत्रता सैनानी व भारत के पूर्व गृह मंत्री स्वर्गीय श्री गोविंद बल्लभ पंत जी की जन्मभूमि यहीं है। इतने बड़े महान पुरुष जैसे इस गाँव से आते हैं फिर भी गाँव अभी तक पिछड़ा हुआ है। भूपेंद्र कई कुमाऊनी गीतों में भी अभिनय कर चुके हैं । अभिनय के साथ ही कुमाऊनी गीत भी गा चुके हैं। कई स्टेज शो भी अपना प्रदर्शन करते नजर आये हैं। आज इनको उत्तराखंड में चल रहे इंडिया इज़ टैलेंट फाइट ऑडिशन 3 में प्रतिभाग करने का मौका मिल रहा है। यह 23 नवम्बर को होना निश्चित हुआ है।