Header Ad

Kapkot News: दुर्गा पूजा महोत्सव कमेटी कपकोट की आज दूसरी बैठक में कई प्रस्तावों पर हुई चर्चा

श्री दुर्गा पूजा महोत्सव कमेटी के सभी कार्यकारणी सदस्यों को सौंपी गई उनकी जिम्मेदारियां 

कपकोट। आज बृहस्पतिवार दिनांक 15 सितंबर 2022 को हिम सरयू बाल विद्या मंदिर कपकोट में श्री दुर्गा पूजा महोत्सव की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता आनंद बल्लभ पांडे जी द्वारा की गई। बैठक में निम्न प्रस्ताव रखे गए हैं । जो इस प्रकार से हैं-

पूजा कमेटी की चर्चा करते 

प्रस्ताव संख्या 1 - पिछली बैठक के प्रस्तावों की पुष्टि की गई 

प्रस्ताव संख्या 2 - हरीश सिंह कपकोटी श्री दुर्गा पूजा महोत्सव यज्ञाधीश सम्मिलित होंगे वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में श्रीमती एवं श्री कर्म सिंह काफिला रहेंगे 

प्रस्ताव संख्या 3 - श्री दुर्गा पूजा महोत्सव के मुख्य पुरोहित आनंद बल्लभ पांडे रहेंगे साथ में चंद्रशेखर जोशी व ललित चंद लोहिनी होंगे 

प्रस्ताव संख्या 4 - श्री दुर्गा पूजा महोत्सव में लाइट साज सज्जा एवं टेंट व्यवस्था मां बाराही टेंट हाउस एवं आरके टेंट हाउस को सौंपी जाती है जो बारी-बारी से अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे व्यवस्थाएं संतोषजनक नहीं होने पर उक्त प्रस्ताव खारिज हो सकता है 

यह भी पढ़ें:-  दीया सोसायटी (DEEYA) ने आपदा पीड़ितों के लिए जुटाए 10 हजार रुपये


प्रस्ताव संख्या 5 - इस वर्ष साउंड ऐव टेंट व्यवस्था आपसे सहमति से आरके टेंट हाउस को सौंपी जाती है अगले वर्ष मां बाराही टेंट हाउस को जिम्मेदारी दी

प्रस्ताव संख्या 6 - श्री दुर्गा पूजा महोत्सव हेतु भोजन व्यवस्था श्री भास्कर पाठक श्री कुंवर सिंह कपकोटी को सौंपी गईं

उपरोक्त प्रस्ताव संख्या 1 से 6 तक सर्व सर्वसम्मति से पारित किए गए। 

वीडियो-