Header Ad

महेश व ममता का "नानू बौज्यु" वीडियो गीत खूब हो रहा वाइरल, मशहूर हास्य कलाकार जीवन दा का अभिनय दर्शकों को आ रहा पसन्द

उत्तराखंड की संस्कृति को लेकर बीते कई दशकों से काम कर जीवन दानू (जीवन दा) का हाल ही में एक कुमाँऊनी वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

खड़क सिंह मेहता

कुमाँऊनी लोक गायक महेश कुमार व मशहूर गायिका ममता आर्या का इन दिनों नानू बौज्यु वीडियो गीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मात्र दस दिन में दो लाख से भी अधिक लोगों ने यूट्यूब पर देख लिया है। इस वीडियो गीत में एक पारिवारिक जीवन को लेकर किस तरह से कई लोगों परिवार के साथ जीवन व्यतीत करते हैं। धूम्रपान व मदिरापान को लेकर भी इस गीत से लोगों को अच्छा सन्देश जाता है, ताकि आने वाली युवा पीढ़ी अपने घर परिवार में एक अच्छा जीवन यापन कर सके। हास्य कलाकार जीवन दा भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्ख़ियों में हैं। बैक टू बैक कुमाँऊनी वीडियो गीत व लघु फिल्म को मार्किट में ले के आ रहे हैं । जीवन दा व मंगल दा की अटूट जोड़ी आज भी जो वीडियो में दिखते हैं वहां धमाल मचा देते हैं। दर्शकों के दिलों हमेशा अपनी जगह बनाने वाले हास्य कलाकार जीवन दानू आज भी वही लोगों की पहली पसंद हैं।अपनी संस्कृति, रीति रिवाज से लेकर पारम्परिक गीत, झोड़ा, चाचरी में भी बेहद अभिनय करते हैं।

Song Album


Read This-:  News: अल्मोड़ा की भावना कांडपाल इंस्टाग्राम पर मचा रही धूम, अब नजर आयी वीडियो गीतों व फिमों में भी, Biography Bhawana Kandpal


नानू बौज्यु वीडियो गीत के बारे में आप भी जानें New Kumaoni Video Song Nanu Baoujyu 

इस गीत को ममता आर्या व महेश कुमार ने मधुर स्वर से सजाया है। जीवन दानू व शिवकांशा चंद की नोक झोंक ने वीडियो में चार चांद लगा दिए हैं। सुपरस्टार संगीतकार अशीम मंगोली साब ने गीत में बेहतरीन संगीत दिया है। गीत को गिरीश जीना ने लिखा है तथा यंग उत्तराखंड ग्रुप यूट्यूब चैनल पर गीत को अपलोड किया गया है। वीडियो के डीओपी बिट्टू फोटोग्राफी व सूरज पटवाल वीडियो एडिटर हैं। ए आर स्टूडियों तथा संध्या स्टूडियो से गीत को रिकॉर्ड किया गया। जितेन्द्र सिंह रावत वीडियो के निर्माता हैं। मैनेजमैंट राज भंडारी व संजय रावत हैं। 

यंग उत्तराखण्ड ग्रुप यूट्यूब चैनल पर 30 वीडियो अपलोड तथा 12 हजार करीब सब्सक्राइब (सदस्य ) हैं। नानू बौज्यु इस चैनल का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया है। तेरी इंस्टा रिल्स, खुटे की झावरी, तेरी डाब जैसी मुखड़ी, मैं छूँ पहाड़ी जैसे गीत इस चैनल के माध्यम से रिलीज़ किये गए , जो दर्शकों को खूब पसंद आये।