Header Ad

Kapkot News: कपकोट महिला मंगल दल ने मां भगवती मंदिर परिसर की सफाई की, जल्द ही पूजा की तैयारियां शुरू

माँ के दरबार जायेंगे, माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे।
माँ को अपना दुःख सुनायेंगे, माँ का आशीर्वाद पायेंगे।। 
नारी अस्य समाजस्य कुशलवास्तुकारा अस्ति। नारी राष्ट्रस्य अक्शि अस्ति

ब्यूरो चीफ उत्तराखंड न्यूज वाणी


कपकोट। कपकोट में विगत 3 वर्षों से एक बार मनाया जाने वाला मां भगवती नंदा मंदिर मे भव्य मेले का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें साक्षात मां नंदा भगवती ( नंदा माई) के रूप में निवास करती है, जहाँ लोगों की अपनी एक मान्यता है। मां नंदा भगवती की जो सच्ची रूप से आराधना करता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। पिछले 3 वर्षों से एक बार में आने वाली मां नंदा भगवती मेले का भव्य आयोजन 1 सितम्बर होगा। इस दौरान जिस के स्वरूप बेहतरीन भव्य बनाने के लिए कपकोट के महिला मंगल दल की महिलाओं द्वारा हर गांव हर रास्ते को सफाई करने का निर्णय महिलाओं द्वारा लिया गया और उसे स्वच्छ बनाया जाय।

महिला मंगल दल कपकोट

महिलाओं ने कहा कि हर बार मां भगवती मंदिर के आस पास की अच्छी तरह से सफाई की जाती है। इस बार भी और बेहतरीन काम कर मंदिर की शोभा बढ़ाते हुए गाँव की सभी महिला एकत्रित होकर सफाई अभियान चलाया गया। माँ नंदा को एक भव्य रूप देने का प्रयास किया गया ऐसी नारी शक्ति को सभी दिल से नमन है। मां भगवती मंदिर में 1 सितम्बर से 4 सितंबर तक एक भव्य रूप में मेले का आयोजन किया जायेगा। यहाँ दूर दूर से आये माता के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ होती है। यह मंदिर कपकोट गांव के बीच में स्थित है। माँ नंदा सुनंदा की पूजा के दौरान यहाँ बाहर गाव से आमंत्रित कर बुलाये जाते हैं। ढोल दमाओं नगाड़ों की गूंज से माँ का मंदिर में आरती व पूजा अर्चना की जाती है।