कपकोट भराड़ी "उत्तरायणी मेला 2026" के सफल आयोजन को लेकर मेला समिति की बैठक हुई सम्पन्न
![]() |
| विधायक गढ़िया |
"उत्तरायणी मेला - 2026" के सफल आयोजन के निमित्त तहसील सभागार, कपकोट में उत्तरायणी मेला समिति की बैठक अपेक्षित स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया के नेतृत्व में हुई बैठक के दौरान मेले की व्यवस्थाओं, सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात, स्वास्थ्य सेवाओं एवं अन्य आवश्यक तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा मेले के सुव्यवस्थित और सफल आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी जी, ब्लॉक प्रमुख कपकोट भावना शाही जी, उप जिला अधिकारी अनिल चनियाल जी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम शाही जी, चम्पा देवी जी, सुरेश कांडपाल जी, मण्डल अध्यक्ष हरीश कोरंगा जी ओम प्रकाश ऐठानी जी, आनन्द मेहता जी, गिरीश जोशी जी मुन्ना कपकोटी जी राम चन्द्र जोशी जी, सुरेश राठौर जी, गजेंद्र कपकोटी जी, रेखा कुँवर जी, विमल आगरी जी, ममता मेहता जी, तारा कपकोटी जी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बलवंत सिंह रावत जी, थानाअध्यक्ष कपकोट प्रताप नगरकोटी जी, तहसीलदार कपकोट नितिशा जी एवं समस्त विभागीय अधिकारी, व्यापारी एवं अन्य लोग उपस्थिति रहे।

