Header Ad

कपकोट के बैसानी गाँव निवासी गोविंद राम ब्रेन हैमरेज से पीड़ित—लगाई मदद की गुहार

कपकोट के बैसानी गाँव निवासी गोविंद राम ब्रेन हैमरेज से पीड़ित—लगाई मदद की गुहार 


पीड़ित गोविन्द राम


कपकोट ब्लॉक के गाँव बैसानी  के निवासी श्री गोविंद राम अचानक ब्रेन हैमरेज से पीड़ित होकर गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों ने त्वरित ऑपरेशन और लंबी उपचार प्रक्रिया की सलाह दी है, जिसका कुल अनुमानित खर्च लगभग ₹8,00,000 बताया जा रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लिए यह राशि जुटाना अत्यंत कठिन साबित हो रहा है, जिसके चलते परिजनों ने समाज से सहयोग की अपील की है।सभी लोग अपने स्तर से योगदान दे रहे हैं जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दीया सोसाइटी (TEAM DEEYA) ने मानवता के आधार पर सहायता अभियान तेज किया है। सोसाइटी के सचिव गंगा सिंह बसेड़ा ने बताया कि “टीम दीया के सदस्यों तथा क्षेत्र के कुछ लोगों के सहयोग से अब तक कुल आठ हजार से अधिक की राशि इकट्ठी की जा चुकी है, लेकिन ऑपरेशन और इलाज पूरा कराने के लिए अभी बहुत अधिक आर्थिक सहायता की आवश्यकता है।” उन्होंने कहा कि यह समय संवेदनशीलता और सामूहिक सहयोग दिखाने का है, क्योंकि समय पर मिली मदद ही मरीज की जान बचा सकती है। दीया सोसाइटी ने समाज के सभी नागरिकों, संगठनों और प्रवासियों से अनुरोध किया है कि आगे आकर सहयोग करें।

जो भी व्यक्ति आर्थिक सहायता देना चाहे, वह सीधे 

UPI: 7500715282@ybl ( RAJENDRA RAM) पर योगदान भेज सकता है।