दुःखद: द्वाराहाट में तेंदुओं ने दो दिन में 3 लोगों पर किया हमला, पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल
![]() |
| तेंतुऐ ने किया हमला |
राज्य में आये दिन जंगली जानवरों द्वारा लोगों पर हमला करने की ख़बर आते रहती है। आज ऐसे ही खबर अल्मोड़ा से सामने आ रही है। जहाँ ग्रामीणों पर आदमखोर तेंदुए ने हमला कर दिया। शनिवार शाम असगोली के रौन पातल निवासी रमेश सिंह अधिकारी और सिमलगांव निवासी नवीन कांडपाल को तेंदुए ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। रविवार सुबह ग्राम पंचायत ध्याड़ी निवासी सुंदर सिंह की 18 वर्षीय पुत्री संगीता पर भी तेंदुए ने हमला किया। लगातार बढ़ रहे तेंदुए के हमलों से लोगों में खौफ है। लोगों ने वन विभाग से पिंजरे लगाने और नियमित गश्त करने की मांग की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रविशंकर सिंह ने बताया कि तीनों घायलों को तत्काल दवाइयां, इंजेक्शन और प्राथमिक उपचार प्रदान कर घर भेज दिया गया है।
बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे
अभिभावकों ने बताया कि क्षेत्र में तेंदुओं का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। बीते दो दिनों में तीन ग्रामीणों पर हुए हमलों के बाद स्थिति और भयावह हो गई है। लोग शाम होते ही घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। वहीं अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने में भी डर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए अब केवल जंगलों तक सीमित नहीं रह गए हैं बल्कि आबादी वाले क्षेत्रों तक पहुंचकर हमला कर रहे हैं। लगातार हो रही घटनाओं ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
इस घटना को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय विधायक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है कि मेरे विधान सभा क्षेत्र असगोली तोक पातल के श्री रमेश सिंह अधिकारी, ग्राम सभा कांडे के तोक मोहनी के श्री नवीन चंद्र कांडपाल जी के ऊपर कल तेंदुए के हमलों और क्षेत्र में दहस्त को लेकर आज फ़ोन पर डीएफओ अल्मोड़ा को घटनाओं की सूचना के साथ पातल, कांडे मोहनी और ग्राम सभा जामड के ध्याडी में पिंजरा लगवाने का निर्देश दिया है जिस पर वन विभाग द्वारा तीन दिन के भीतर पिंजरा लगाने की बात कही है। सरकार वन्य जीव और मानव संघर्ष रोकने के लिए नीति तैयार करे और आदम खोर तेंदुवों को सूट करने के तत्काल निर्देश दे। हमारे लोगो की सुरक्षा पहले है ।

