Header Ad

Kapkot: कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने दुगनाकुरी तहसील दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अधिकारियों को दिए निर्देश

कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने दुगनाकुरी तहसील दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अधिकारियों को दिए निर्देश

Suresh gariya MLA


बागेश्वर जनपद के कपकोट विधानसभा के अंतर्गत आने वाला तहसील दुगनाकुरी में स्थानीय विधायक सुरेश गढ़िया ने तहसील दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जनता से संवाद किया। इस दौरान स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए। और कहा कि तहसील दिवस पर आमजन की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही हो, ताकि लोगों को अपनी शिकायतों के निस्तारण के लिए जिला मुख्यालय, शासन न जाना पड़े। इस दौरान पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, स्थायी निवास, जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज बनाने के संबंध में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए।

तहसील दिवस आमजन की समस्याओं के समाधान का सशक्त मंच है तथा केंद्र और प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर शिकायत का तय समय में निस्तारण हो। इस कार्यक्रम में विधायक गढ़िया ने बताया कि हम सभी ने मिलकर तहसील दिवस को शत-प्रतिशत प्रभावी बनाना है। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि श्री योगेश हरड़िया, मंडल अध्यक्ष श्री मनोज भौर्याल, श्री बहादुर खाती, परियोजना अधिकारी श्रीमती शिल्पी पंत, उपज़िलाधिकारी श्रीमती प्रियंका रानी, तहसीलदार, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री हरीश मेहता, श्री खड़क सिंह चौहान सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।