कपकोट: GST बचत उत्सव को लेकर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आवाह्न
![]() |
सुरेश गड़िया कपकोट विधायक |
आज कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने विधानसभा क्षेत्र कपकोट के भराड़ी बाजार में GST बचत उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय व्यापारियों और आमजन से भेंट कर उनसे नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म के संबंध में संवाद किया। इस अवसर पर दुकानदारों से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का भी आवाहन किया। इस मौके पर विधायक गढ़िया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लागू हुआ ‘नेक्स्ट जेन GST’ आज देश के व्यापारी और आमजन दोनों के लिए वरदान बन रहा है। कर दरों में कमी के कारण उपभोक्ताओं को वस्तुएँ पहले से कम मूल्य पर उपलब्ध हो सकेंगी, जिससे आमजन को सीधा लाभ होगा।
स्वदेशी उत्पादों को अपनाना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। स्थानीय उद्योगों और उत्पादों को प्रोत्साहन देने से न केवल देश के छोटे-बड़े व्यापारियों को मजबूती मिलती है, बल्कि रोजगार और आर्थिक आत्मनिर्भरता भी बढ़ती है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रभा गढ़िया, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता ऐठानी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्री मनोहर राम, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चम्पा देवी, जिला मंत्री भाजपा श्री ओम प्रकाश ऐठानी, श्री आनंद मेहता, श्री हरीश जोशी, सभासद गजेंद्र कपकोटी, श्री चंद्र सिंह कपकोटी, श्री कुंदन गढ़िया, श्री भानु गढ़िया, श्री पूरन दानू सहित अनेक सम्मानित जन उपस्थित रहे।