कुमाऊं द्वारा महोत्सव हल्द्वानी का आगाज आज से शुरू, यह लोक कलाकार देंगें अपनी प्रस्तुती
Kumaon Mahotsav Haldwani 2025
![]() |
कुमाऊं महोत्सव |
बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी कुमाऊं द्वार हल्द्वानी में कुमाऊं द्वारा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आपको बता दें कि कुमाऊं द्वारा महोत्सव हल्द्वानी का आगाज आज यानि कि 11 अक्टूबर 2025 से सांस्कृतिक संध्या के साथ किया गया है। जिसका उद्घाटन पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री भगत सिंह कोश्यार के द्वारा किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर निगम हलद्वानी काठगोदाम के महापौर श्री गजराज सिंह बिष्ट और सम्मानित अतिथि विधायक कपकोट श्री सुरेश गढ़िया रहे। इस कार्यक्रम का इंतजार सभी पहाड़ियों को रहता है, जिसमे अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्थानीय स्टॉल भी लगाये जाते हैं, जिसका लोग भरपूर संख्या में आ कर कार्यक्रम का आनंद लेते हैं।
आपको बता दें कि आज की सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक फौजी ललित मोहन जोशी, श्री दीवान कनवाल , स्वामी भट्ट, सतेंद्र गंगोला और कमल मेहरा के सांस्कृतिक दल जन जागृति सेवा समिति द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । जिसमें काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक लोक गायक गोविन्द दिगारी एवं लोक गायिका ख़ुशी जोशी दिगारी के नेतृत्व में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक रहेगा। महोत्सव में पवनदीप राजन , चेतना भारद्वाज समेत कई सुपरस्टार कलाकार अपनी प्रस्तुती देंगे।