Header Ad

कुमाऊं द्वारा महोत्सव का दूसरा दिन भी लोक कलाकारों ने प्रस्तुत की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

कुमाऊं द्वारा महोत्सव का दूसरा दिन भी लोक कलाकारों ने प्रस्तुत की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
Kumaon Mahotsav Haldwani 2025 (2nd Day)

छोलिया नृत्य


कुमाऊं द्वार हल्द्वानी में कुमाऊं द्वारा महोत्सव कार्यक्रम का आज दूसरा दिन भी कार्यक्रम की धूम रही । आपको बता दें कि कुमाऊं द्वारा महोत्सव हल्द्वानी का आगाज 11 अक्टूबर 2025 को शुभारम्भ किया गया। आज रविवार को कलाकारों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कुमाऊं द्वार महोत्सव 2025 लोक नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम किया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक अंकित कुमार कोरियोग्राफर और मोहन पांडे रहे। इनकी मौजूदगी में यह प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। एवं लोकर्मी भी मौजूद रहे। लोक नृत्य प्रतियोगिता में सीनियर स्तर पर मोहित प्रथम स्थान, स्मृति अधिकारी दूसरे स्थान और पूजा मेहता तीसरे स्थान पर रही। वहीं जूनियर स्तर पर वैष्णवी प्रथम स्थान, प्रिशा दिल्ली दूसरे स्थान और शानवी तीसरे स्थान पर रही । लोक नृत्य प्रतियोगिता संपन्न होते ही पिथौरागढ़ के छलिया कलाकारों ने सामग्र पिथ सुर घाटी के दर्शन कराए। 

कैलाश कुमार


आज के लोक गायको में सर्वप्रथम कैलाश कुमार ने खिड़की मां बैठली, रंगीला मेरो मुनस्यारा गाकर दर्शनों का मन मोह लिया। वरिष्ठ लोक गायक बलबीर सिंह राणा जिह्नें छिपेली किंग कहा जाता है उन्होंने चूड़ी तेरा हाथों मा सहित अन्य गीतों की प्रस्तुती दी। क्रीम पौडर फेम लोक गायक राकेश खानवाल द्वारा क्रीम पाउडर, हिमुली गीत गाया जिसमे दर्शक खूब थिरके। दीपिका राज ने भी अपनी मधुर स्वर में कई गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम संयोजक गोविंद दिगारी और खुशी खुशी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कल यानि 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अपने आशीर्वाद प्रदान करने पहुंचेंगे। कल का आकर्षित कार्यक्रम होगा 'छोलिया प्रतियोगिता' दोपहर में व्यंजन प्रतियोगिता और 'लोकगायन प्रतियोगिता' होगी।  प्रतियोगिता का समापन होने के बाद लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। जिसमे उत्तराखंड लोक गायक सौरभ मैठाणी, ललित गित्यार, पुष्कर महर और अंकित कुमार द्वारा डांस शो प्रस्तुत होगा। आज का कार्यक्रम संचालन संजय पंत द्वारा किया गया। आज का कार्यक्रम में दर्शक खूब झूमें और थिरके।