सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत "स्वस्थ-नारी, सशक्त-परिवार" अभियान निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का किया गया आयोजन
![]() |
शुभारम्भ करते हुए |
आज सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत "स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार" अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट के साथ समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया। इस अवसर पर महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच, परामर्श तथा जागरूकता संबंधी सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं, जिससे परिवार और समाज दोनों के स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त हो सके साथ ही सामान्य ओ. पी. डी. मातृ शिशु स्वास्थ्य, टीवी स्क्रीनिंग, ब्लड प्रेशर, शुगर टीकाकरण, परिवार नियोजन सलाह निःशुल्क दवाई एवं समस्त जांच निःशुल्क प्रदान की।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रभा गड़िया, नगर पंचायत अध्यक्ष कपकोट श्रीमती गीता ऐठानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आदित्य तिवारी, श्री दयाल ऐठानी , श्री सुरेश कांडपाल, श्री हरीश मेहरा, सभासद श्री गजेन्द्र कपकोटी, श्री प्रमोद पांडे , श्री भगवत कोरंगा, श्री हरीश कोरंगा , श्री हरीश जोशी , श्री तनुज तिरुवा सहित अनेक सम्मानित जन उपस्थित रहे।