Header Ad

ABVP ने दिया ज्ञापन एवं कार्यकर्ताओं ने कहा जल्द से जल्द किया जाएं समास्याओं का जड़ सहित समाधान

ABVP ने दिया ज्ञापन एवं कार्यकर्ताओं ने कहा जल्द से जल्द किया जाएं समास्याओं का जड़ सहित समाधान 

ज्ञापन सौंपा


आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऋषिकेश द्वारा पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के निदेशक महोदय की अनुपस्थिति में परिसर इंचार्ज महोदय श्रीमान प्रशांत जी (विभागाध्यक्ष समाज शास्त्र विभाग) को वि० वि० व ऋषिकेश परिसर की विभिन्न समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में सामान्य छात्र–छात्रों की मुख्य मांगे एवं समस्याएं–:

1.छात्र- छात्रों की ऑनलाइन अंकतालिका में गड़‌बड़ी के कई प्रकरण सामने आना अति निन्दनीय विषय है रिजल्ट अपडेट होने के पच्क्षात भी पुनः स्वत: परिवर्तित होने की घटनायें भी सामने आई है इन सभी परीक्षा विभागों में सुधार एवं उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराई जावे जिससे ऐसी निन्दनीय एवं दण्ड के योग्य लापरवाही बरतने वाले सभी उच्च स्तरीय विश्वविद्यालय अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जा सके 

2 .स्नातक व स्नातकोन्तर कक्षाओं के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के पश्चात् भी विषय परिवर्तन का प्रावधान हो 

3.सूचना के अधिकार अधिनियम RTI act के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा माँगी गई उत्तरपुस्तिका तय समय अवधि के भीतर उपलब्ध कराई जाएं जो की कई वर्षों से समय पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई ही नहीं जा रहीं 

ज्ञापन


4.परिसर में स्नातकोत्तर (MA, MSc. M.com) आदि कक्षाओं में सीमित संख्याओं में सीटे उपलब्ध है, जिस कारण अनेक योग्य एवं इच्छुक विद्यार्थियों को प्रवेश से वंचित होना पड़ रहा है, तथा वर्तमान में अधिक संख्या में विद्यार्थी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं लेकिन सीमित सीट होने के कारण इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश लेने से वंचित हो गये है।

अतः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पं. ललित मोहन शर्मा परिसर इकाई ऋषिकेश ने परिसर इंचार्ज महोदय से ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया साथ ही अल्टीमेटम भी दिया कि स्नातकोत्तर में प्रवेश सीटों को बढ़ाने पर एवं अन्य सभी उपयुक्त समास्याओं का शीघ्र अति शीघ्र जड़ सहित समाधान करें एवं आगामी सभी निर्णय छात्र हितों में लें। ऐसा नहीं किए जानें पर विद्यार्थी परिषद प्रदेशव्यापी विशाल आंदोलन करेगी