Header Ad

Bageshwar: जिलाधिकारी ने दिए गड्ढा-मुक्त सड़कों के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने दिए गड्ढा-मुक्त सड़कों के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश:

DM Ashish Bhatgai Bageshwar


बागेश्वर । जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जनपद की सड़कों को गड्ढा-मुक्त बनाने हेतु विशेष समीक्षा की गई। बैठक में ग्रामीण निर्माण विभाग, लोनिवि, पीडब्ल्यूडी, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बीआरओ के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग रोस्टर के अनुसार गड्ढों की मरम्मत तत्काल करें तथा टेंडर प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि कार्यों का सही प्रलेखन रखा जाए और गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।


‘सुराग पुल’ का कार्य लंबित पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए शीघ्र कार्रवाई करने को कहा। जिलाधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि सड़कें आमजन की जीवन रेखा हैं, अतः अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करते हुए सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण सड़कें उपलब्ध कराएं।