Header Ad

Scooty Accident: बागेश्वर सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार की मौत एक घायल, घटना की जाँच चल रही

Scooty Accident: बागेश्वर सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार की मौत एक घायल, घटना की जाँच चल रही

एक्सीडेंट


बागेश्वर। जिले में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे ही एक दुःखद खबर आज सामने आयी है। जहाँ एक टैक्सी के साथ स्कूटी की जोरदार भिंड़त हो गयी। जिसमे स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए हैं। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, टैक्सी संख्या UK 02 TA 2537 और स्कूटी संख्या UK 02 A 9747 के बीच ज़ोरदार टक्कर हो गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कैलाश खुलबे ने बताया की स्कूटी पर सवार दो लोग दीपक कांडपाल पुत्र गणेश दत्त कांडपाल निवासी सेलखोला मतेना गरूर जिला बागेश्वर और संतोष रावत पुत्र आनंद सिंह रावत ग्राम बड गरुड़ बागेश्वर इस हादसे में घायल हो गए। घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से बागेश्वर जिला अस्पताल पहुँचाया गया।

लेकिन उपचार के दौरान दीपक कांडपाल पुत्र गणेश दत्त कांडपाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे घायल संतोष रावत का इलाज अस्पताल में जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वाहनों को कब्ज़े में लेकर जाँच की जा रही है। सड़कों पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग और एआरटीओ की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं, ओवरलोडिंग और नशे में वाहन चलाने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद हादसों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा।