Header Ad

Bike Accident: कपकोट बाइक हादसे में दो युवक गंभीर घायल, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

कपकोट बाइक हादसे में दो युवक गंभीर घायल, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार Bike Accident Kapkot

Bike Accident Kapkot Injured


बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र झोपड़ा के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमे दो लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि दोनों लोग शराब के नशे में बाइक चला रहे थे। तभी अचानक बाइक चालक अनियंत्रित खो बैठा और बाइक गहरी खाई में जा गिरी। दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।  पुलिस एवं एस डी आर एफ की टीम को सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुँचे। मौके पर रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला गया।


घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अब घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान आशीष कुमार 24 वर्षीय बिलौना, गणेश बनकोटी 39 वर्ष के रूप में हुई है। चिकित्सक बृजेश ने बताया कि घायल व्यक्ति शराब पीकर वाहन चला रहे थे। घायलों के सिर पर चोट आई है। क्षेत्र में सड़क हादसे का शिलसिला जारी है। आये दिन इस तरह की खबर सुनने को मिलते रहती है।