कपकोट के लाथी गाँव में पति बना क्षेत्र पंचायत सदस्य तो पत्नी बनी ग्राम प्रधान, सोशल मीडिया पर हो रही खूब चर्चा Kunjar Koranga and Rajni Koranga Kapkot Lathi Village
![]() |
कुन्जर कोरंगा एवं रजनी कोरंगा |
उत्तराखंड पंचायत चुनाव में इस बार अलग ही इतिहास देखने को मिला है, जहाँ पति ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर जीत हासिल की है वहीं पत्नी को ग्राम प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों पति पत्नी की जीत पर पूरे क्षेत्र में ढ़ोल नगाड़ों व मिष्ठान के साथ साथ जीत का जश्न मनाया गया। जी हां हम बात कर रहे हैं बागेश्वर जनपद के कपकोट ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला दूरस्थ गाँव लाथी की। जहां पिछले 5 साल क्षेत्र पंचायत सदस्य रहे कुंजर सिंह कोरंगा को इस बार भी इसी सीट से दुबारा क्षेत्र पंचायत सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है। कुंजर कोरंगा ने टोटल 354 वोट हासिल कर अपने विपक्ष को 137 वोट से हराया। जबकि रजनी कोरंगा ने टोटल 195 वोट प्राप्त कर चम्पा देवी को 57 वोट से मात देकर जीत हासिल की है।
![]() |
विधायक सुरेश गढ़िया के साथ पति पत्नी |
बताया जा रहा है कि कुंजर कोरंगा ने बीते 5 साल में गाँव में काफी विकास किया, जो सोशल मीडिया पर अपने किये गए कार्यों को समय समय पर पोस्ट करते रहते हैं। युवा नेता कुंजर कोरंगा अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर सरकार तक आवाज पहुचाते हैं। कुन्जर कोरंगा ने 354 वोट समेटे तो विपक्ष प्रत्याशी को 217 वोट पर ही संतुष्ट होना पड़ा। इससे लगता है कि गाँव के लोगों को फिर से विकास को लेकर कुन्जर कोरंगा पर भरोसा किया है। कुन्जर कोरंगा से बातचीत के दौरान बताया कि वह इस बार ज्येष्ठ प्रमुख पद के लिए दावेदारी पेश करेंगे। कुन्जर कोरंगा ने समस्त लाथी की जनता का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया।