पूजा पांडे को शिक्षा शास्त्र में पीएचडी की उपाधि, सामान्य परिवार की बेटी ने उच्च शिक्षा में रचा कीर्तिमान
![]() |
Pooja Pandey |
रुद्रपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम भगवानपुर दानपुर निवासी पूजा पांडे ने शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए मदरहुड यूनिवर्सिटी, रुड़की (हरिद्वार) से शिक्षाशास्त्र (Education) विषय में पीएचडी (डॉक्टरेट) की उपाधि प्राप्त की है। यह सफलता उनके समर्पण, अथक परिश्रम और मार्गदर्शकों के सहयोग का प्रतीक है।
पूजा पांडे का शोध कार्य मदरहुड यूनिवर्सिटी की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. बबीता सिंह तथा सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, गदरपुर के शिक्षा विभागाध्यक्ष एवं प्राचार्य डॉ. संतोष त्रिपाठी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। उन्होंने "उधम सिंह नगर के वित्त पोषित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की कार्य संतुष्टि, सामाजिक व आर्थिक स्तर तथा पारिवारिक संबंधों का तुलनात्मक अध्ययन" विषय पर शोध प्रस्तुत किया, जिसे विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
पूजा ने बताया कि वह एक सामान्य आर्थिक पृष्ठभूमि से आती हैं, किन्तु शिक्षा के प्रति उनके भीतर बचपन से ही गहरी ललक थी। उन्होंने बताया कि आर्थिक चुनौतियों के बावजूद उनके पिता ने हरसंभव सहयोग प्रदान किया और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूजा ने अपने माता-पिता, भाई, मार्गदर्शक शिक्षकों डॉ. डिगर सिंह पासवान, डॉ. संतोष त्रिपाठी तथा पठन-पाठन में सहयोगी मनीष कोश्यारी के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।
पूजा की इस उपलब्धि पर उनके गांव एवं परिवार में हर्ष का माहौल है। क्षेत्र के शिक्षाविदों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी सफलता उन सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है, जो कठिन परिस्थितियों में भी शिक्षा के माध्यम से जीवन को नई दिशा देना चाहते हैं।