Header Ad

जिला पंचायतों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष और क्षेत्र पंचायताें में प्रमुख, ज्येष्ठ उपप्रमुख एवं कनिष्ठ उपप्रमुख के पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ देखें..

जिला पंचायतों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष और क्षेत्र पंचायताें में प्रमुख, ज्येष्ठ उपप्रमुख एवं कनिष्ठ उपप्रमुख के पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ देखें..

Dm Bageshwar


जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिला पंचायतों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष और क्षेत्र पंचायताें में प्रमुख, ज्येष्ठ उपप्रमुख एवं कनिष्ठ उपप्रमुख के पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगाई की मौजूदगी में को जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य शोभा देवी  और कांग्रेस से सरोज आर्या ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष के लिए भाजपा से जिला पंचायत सदस्य विशाखा खेतवाल और कांग्रेस से जिला पंचायत सदस्य नवीन परिहार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई। वहीँ जिलानिर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम वापसी 12 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक की जा सकती है। इन पदों के लिए चुनाव 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा। इसी दिन चुनाव परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। जनपद के तीनों विकास खंडो में नामांकन संख्या–

बागेश्वर गरुड़ और कपकोट ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख उम्मीदवार

विकासखंड बागेश्वर से

ब्लॉक प्रमुख-उमा देवी व दीपा देवी (02)

ज्येष्ठ प्रमुख-दीपा, मनीष व हरीश चंद्र (03)

कनिष्ठ प्रमुख-दीपा देवी व हरीश चंद्र (02)

विकासखंड गरुड़ से

ब्लॉक प्रमुख-देवेंद्र परिहार व किशन सिंह बोरा(02)

ज्येष्ठ प्रमुख-नंदन थापा व भगवान सिंह (02)

कनिष्ठ प्रमुख-भगवती व ज्योति आर्या(02)


विकासखंड कपकोट से

ब्लॉक प्रमुख- भावना व वंदना (02)

ज्येष्ठ प्रमुख-कुंजर सिंह कोरंगा, निर्मला व पूजा देवी (03)

कनिष्ठ प्रमुख- अनिता देवी, विक्रम सिंह खाती व सरोजनी देवी (03)