बागेश्वर के सभी स्कूल में 11 अगस्त को रहेंगे बंद, डीएम ने किया अवकाश घोषित
![]() |
School close Bageshwar News |
Bageshwar: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहां जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगाई ने जिले में संचालित समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार 11 अगस्त 2025 को एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। जी हां… कल सोमवार को बागेश्वर जिले में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
मौसम विभाग ने सोमवार 11 अगस्त को पूरे प्रदेश में जारी किया है आरेंज अलर्ट…
इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा आदेश में बताया गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा आज रविवार को जारी मौसम पूर्वानुमान दिनांक 11 अगस्त, 2025 को बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त करते हुए अलर्ट जारी किया गया है। जिसे मद्देनजर रखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 11 अगस्त, 2025 को जनपद अन्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एव निजी विद्यालय (कक्षा-1 से 12 तक) एव ऑगनबाडी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है। आपको बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने सोमवार 11 अगस्त को समूचे प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है।