Header Ad

कौसानी पर्यटन को मिलेगा नया आयाम ₹2.73 करोड़ से पर्यटक आवास गृह का होगा उच्चीकरण

कौसानी पर्यटन को मिलेगा नया आयाम  ₹2.73 करोड़ से पर्यटक आवास गृह का होगा उच्चीकरण

कौसानी बागेश्वर


कौसानी आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी! उत्तराखंड शासन ने जनपद बागेश्वर स्थित पर्यटक आवास गृह के उच्चीकरण हेतु ₹2.73 करोड़ की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बताया कि कुमाऊँ मण्डल विकास निगम लिमिटेड द्वारा तैयार आगणन को जनपद स्तरीय तकनीकी समिति से अनुमोदन के बाद शासन को भेजा गया था। स्वीकृति के साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रथम किश्त के रूप में ₹1.10 करोड़ जारी हो चुकी है।


जिलाधिकारी ने कहा कि उच्चीकरण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा, जिससे आवास सुविधाओं, सेवाओं और पर्यटक अनुभव की गुणवत्ता में बड़ा सुधार होगा। यह पहल कौसानी को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर और मजबूती से स्थापित करेगी।