Header Ad

यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2025 YUCA रहा इन कलाकारों के नाम आप भी पढ़ें कौन है सर्वश्रेष्ठ

यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2025 YUCA रहा इन कलाकारों के नाम आप भी पढ़ें कौन है सर्वश्रेष्ठ  Young Uttrakhand Cine Awards 2025

लोक कलाकार संगीत उत्तराखंड


उत्तराखंड की कला, संस्कृति और सिनेमा को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित “यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2025” का दिल्ली के प्रतिष्ठित श्री फोर्ट ऑडिटोरियम में शनिवार (23 अगस्त ) को भव्य आयोजन हुआ। यह उत्तराखंड के क्षेत्रीय सिनेमा और संगीत जगत का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह है, जिसका आयोजन यंग उत्तराखंड संस्था ने 13वीं बार सफलतापूर्वक किया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और हाल ही में उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। साथ ही, उत्तराखंड के दो दिग्गज कलाकार—स्व. घनानंद (घन्ना भाई) और लोकगायक जगदीश बकरोला—को भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

करीब 2000 से अधिक दर्शकों की उपस्थिति में सभागार गूंज उठा जब उत्तराखंड के सिनेमा और संगीत जगत के वर्ष 2024 के विजेताओं की घोषणा की गई और उन्हें यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स ट्रॉफी प्रदान की गई।

Bhawana Kandpal Live Performance


फिल्म कैटेगरी के विजेता:

- सर्वश्रेष्ठ खलनायक – रमेश रावत (फिल्म कारा एक प्रथा)

- सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता – विजय वशिष्ठ (फिल्म रिखुली)

- सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री – मंजू बहुगुणा (फिल्म जौना)

- सर्वश्रेष्ठ फिल्म कहानी – जागृत किशोर गैरोला (फिल्म रिखुली)

- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – अर्जुन चंद्रा (फिल्म जौना)

- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – शिवानी भंडारी (फिल्म कारा एक प्रथा)

- सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक – निशे (फिल्म जौना)

- सर्वश्रेष्ठ फिल्म – जौना (निर्माता: तितली फिल्म्स)

- सर्वश्रेष्ठ छायाकार – गोविन्द नेगी (फिल्म रिखुली)


संगीत कैटेगरी के विजेता:

- सर्वश्रेष्ठ गीतकार – नरेन्द्र सिंह नेगी (भाबर नि जौंला)

- सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक – नितेश बिष्ट (सुवा प्रतापा)

- सर्वश्रेष्ठ गीत छायांकन – करण चैसिर (मेरा सैंय्या)

- सर्वश्रेष्ठ गायक (पुरुष) – विवेक नौटियाल (उड़ जा चखुली)

- सर्वश्रेष्ठ गायिका (महिला) – ममता आर्य (धारतोली की हिमा)

- सर्वश्रेष्ठ गीत निर्देशक – अंजलि कैंतुरा (झुमकी-झुमकी)

- सर्वश्रेष्ठ संगीत प्रोडक्शन हाउस – मशकबीन और चाँदनी एंटरप्राइज (संयुक्त रूप से)

विशेष सम्मान:

- यंग उत्तराखंड लाइफ टाइम सिने अवार्ड – श्रीमती मंजू बहुगुणा जी

- गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंड्री सिंगर अवार्ड – श्री गंभीर धार्मी जी


कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के लोक-कलाकारों ने अपने गायन और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने सभागार को तालियों से गूंजा दिया। इस अवसर पर उत्तराखंड से जुड़े सामाजिक संगठनों और उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित रहीं।

संस्था पिछले एक दशक से लगातार इस आयोजन को कर रही है। यह आयोजन न केवल कलाकारों को प्रोत्साहित करता है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को भी संरक्षित करता है। यह आयोजन न केवल उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को देश-दुनिया में पहुंचाने का माध्यम है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि प्रवासी समाज जब एकजुट होता है तो अपने क्षेत्रीय कला-संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है। यंग उत्तराखंड, यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2025 के सफल आयोजन के लिए अपने सभी विजेता कलाकारों को बधाई प्रेषित करता है तथा सभी दर्शकों, ज्यूरी सदस्यों , अतिथियों और प्रायोजकों का हृदय से आभार व्यक्त करता है।