कपकोट निवासी पूरन सिंह टाकुली की हल्द्वानी सड़क हादसे में हुई मौत, इंटरव्यू देने आया था हल्द्वानी Scooty Accident
![]() |
Puran Singh Takuli Accident |
राज्य में सड़क हादसे का शिलसिला थमने को नहीं है। आये दिन कहीं ना कहीं से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आते रहती है आज एक खबर फिर हल्द्वानी से सामने आ रही है। जहाँ वोल्वो बस के साथ स्कूटी टकराने से स्कूटी सवार की मौत हो गयी है। मृतक की पहचान बिंदुखत्ता के इंदिरानगर द्वितीय निवासी पूरन सिंह टाकुली के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, पूरन सिंह टाकुली शनिवार को ही दिल्ली से हल्द्वानी एक इंटरव्यू देने आया था। उसने काठगोदाम से किराए पर स्कूटी ली और बिंदुखत्ता की ओर लौट रहा था। इस बीच गौलापार खेड़ा चौराहे के पास सामने से आ रही वोल्वो बस से उसकी स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि पूरन सिंह टाकुली स्कूटी समेत बस में बुरी तरह फंस गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस ने काफी मशक्कत की, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे। आखिरकार कटर मंगाकर बस और स्कूटी के हिस्सों को काटकर उसे बाहर निकाला गया। तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। हादसे के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम भी लग गया।
Pooran Singh Takuli accident news
पूरन सिंह की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। उन्हें यह तक पता नहीं था कि वह इंटरव्यू देने हल्द्वानी आया है। एक होनहार युवक, जो अपने करियर को लेकर सपनों के साथ निकला था, सड़क हादसे का शिकार हो जाएगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। बता दें कि मृतक युवक पूरन सिंह टाकुली (उम्र 28 वर्ष) मूल रूप से बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील के अंतर्गत आने वाला गाँव सूपी का है। जिसका परिवार वर्तमान में बिंदुखत्ता, इंदिरानगर द्वितीय में रहता है। इस खबर से पूरे गाँव एवं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।