कपकोट महाविद्यालय के छात्र अब विज्ञान (Bsc) में भी ले सकेंगे प्रवेश, मुकुल शाही ने किया मंत्री, विधायक एवं कुलपति का आभार व्यक्त
![]() |
आभार व्यक्त किया |
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकुल सिंह शाही द्वारा माननीय विधायक सुरेश गढ़िया जी और कुलपति महोदय माननीय राज्यपाल जी माननीय मुख्यमंत्री जी माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जी का आभार व्यक्त किया आगे भी महाविद्यालय में आपका सहयोग बना रहे
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने मांगपत्रों के माध्यम से कपकोट विधायक, कुलपति महोदय एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें महाविद्यालय में Bsc की कक्षाएं संचालित करने की मांग की थी। शिक्षा मंत्री द्वारा मांग को संज्ञान में लेते हुए महाविद्यालय की मांग पूरी की। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुकुल शाही ने बताया कि सदस्य स्व० चंद्र सिंह शाही राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कपकोट में वर्षों से चली आ रही BSC (बीएससी) की कक्षाओं के संचालन की माँग कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया के विशेष प्रयासों से पूर्ण हो चुकी है।
कपकोट क्षेत्र के युवाओं को अब कपकोट के अंदर ही विज्ञान संकाय की पढ़ाई का सुअवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि माननीय विधायक जी के विशेष प्रयासों से महाविद्यालय में BSC (बीएससी) की कक्षाओं हेतु इच्छुक छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल में पंजीकरण हेतु 10 जुलाई 2025 तक विस्तार कर दिया गया, जिसकी अंतिम तिथि 30 जून 2025 थी। सभी छात्र-छात्राओं से अनुरोध है कि स्व० चंद्र सिंह शाही राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कपकोट में BSC (बीएससी) की कक्षाओं में प्रवेश हेतु 10 जुलाई 2025 तक समर्थ पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण कराएं। जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकुल सिंह शाही ने विधायक गढ़िया, कुलपति तथा उच्च शिक्षा मंत्री रावत का आभार व्यक्त किया।