Header Ad

राकेश खनवाल की आवाज में रिलीज हुआ राजुला मालूशाही पर आधारित गीत 'मै छूँ तेरो मालू' Rakesh Khanwal

राकेश खनवाल की आवाज में रिलीज हुआ राजुला मालूशाही पर आधारित गीत 'मै छूँ तेरो मालू' Rakesh Khanwal

Song poster


राजुला मालूशाही प्रेम कहानी पर आधारित गीत राकेश खनवाल की आवाज में रिलीज हुआ है। जी आपको बता दें पहाड़ की संस्कृति को लेकर लगातार अपनी अहम भूमिका निभा रहे लोक गायक राकेश खनवाल के गीतों में पहाड़ बसा हुआ होता है। जो दर्शकों को काफी पंसद आता है। इसी बीत आज मैं छूँ तेरो मालू वीडियो गीत रिलीज हुआ है। जिसका पोस्टर कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था । इस गीत का लोगों को काफी इंतजार था।गीत को इन्दर आर्या ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। जिसको चंद घंटों में हजारों लोगों ने देख लिया है। इस गीत में ऐसी ही एक अमर प्रेम कहानी है राजुला मालूशाही की जो आज भी प्यार करने वालों के लिए एक मिसाल के रूप में दी जाती है। एक बार फिर ये प्रेम कहानी दर्शकों की यादों में ताजा हो गई है। ‘मी छौ तेरु मालु ‘ वीडियो गीत में राजुला मालूशाही की प्रेम कहानी को दर्शाया गया है।

'मैं छूँ तेरो मालू' गीत के बारे में Mai chhun tero maalu Kumaoni Video Song Rakesh Khanwal

मैं छुं तेरो मालू वीडियो गीत को राकेश खनवाल ने अपनी मधुर स्वर दिया है, वही बात करें गीत के बोल की तो अल्मोड़ा के रहने वाले चंदन लाल ने अपनी कलम से लिखे हैं। इस गीत को संगीत के माध्यम से सजाया है उत्तराखंड के जाने माने संगीतकार रणजीत सिंह ने। इस गीत को ए प्लस स्टूडियो देहरादून में रिकॉर्ड किया गया है। गीत के निर्देशक मन्नू रावत हैं व सह निर्देशक शादब सड्डी है। गीत के अदाकारा है मन्नू रावत एवं साक्षी कार्की जिनकी जोड़ी ने चार चांद लगा दिया है।