Header Ad

Bageshwar: बागेश्वर में एक दीवार पर बनाई स्व. लोकगायक प्रहलाद मेहरा का पोस्ट्रेट चित्र, उन्हें दी श्रद्धाजंलि


स्व मेहरा का चित्र बनाते हुए मुकुल बड़ोनी

बागेश्वर में एक दीवार पर बनाई स्व. लोकगायक प्रहलाद मेहरा का पोस्ट्रेट चित्र, उन्हें दी श्रद्धाजंलि

इन दिनों कुमाऊँ लोक गायक स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की पोस्ट्रेट चित्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही अमर लोक गायक प्रहलाद मेहरा का आकस्मिक निधन हो गया था। जहाँ इस खबर से पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई। प्रहलाद मेहरा के कई चाहने वाले अभी तक काफी याद कर रहे हैं। उनके गीतों को सुन कर आँखें भर आ रही हैं। इन्हीं चाहने वालों में एक बेहतरीन कलाकार के रूप में पेश हुआ है जी हां  हम बात कर रहे हैं राज्य के उत्तरकाशी जनपद निवासी मुकुल बड़ोनी की। जिन्होंने बागेश्वर जनपद में स्थित जिला अस्पताल के सामने एक दीवार पर अमर लोक गायक प्रहलाद मेहरा की खूबसूरत पोस्ट्रेट चित्र बनाया। इस पेंटिंग को देख मुकुल की कलाकारी की वाहवाही हो रही है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक यह पेंटिंग स्वर्गीय लोक गायक प्रहलाद मेहरा को श्रद्धांजलि अर्पित की है। एक गीत के दौरान कैमरे में कैद हुए प्रहलाद मेहरा की हुड़का बजाते हुए तस्वीर बहुत खूबसूरत दिखती है। इस फोटो से पहाड़ की संस्कृति को एक बड़ा संदेश जाता है। अपने मधुर आवाज के धनी थे प्रहलाद मेहरा जिनके गीतों में पहाड़ बसा हुआ था। इस फोटो को मुकुल बड़ोनी ने एक पेंटिंग कर अमर बना दिया है। इस फोटो को सभी बागेश्वर आने वाले लोगों को भी नजर आते रहेगी। मुकुल बड़ोनी और दीपक कुमार ने दीवार पर बेहरीन तरीके से पोस्ट्रेट किया है। बड़ोनी ने कहा कि प्रहलाद दा कुमाऊँ के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक थे जिनके गीत विदेशों तक लोग सुनते थे।