Header Ad

कपकोट के राकेश जोशी (Rakesh Joshi) ने उत्तीर्ण की CSIR (NET) नेंट परीक्षा, परिजनों ने ख़ुशी का माहौल

Rakesh joshi

कपकोट के राकेश जोशी (Rakesh Joshi) ने उत्तीर्ण की भौतिक विज्ञान  CSIR (NET) नेंट परीक्षा, परिजनों ने ख़ुशी का माहौल
Rakesh joshi qualified Council of Scientific and Industrial Research National Eligibility Test

राज्य के बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील के राकेश जोशी ने भौतिक विज्ञान से सीएसआईआर नेट (NET) परीक्षा उत्तीर्ण की है। राकेश जोशी द्वारा इससे पहले कई राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं। GATE, JEST, DST-INSPIRE फेलोशिप परीक्षा, IIT PhD आदि। राकेश की इस उपलब्धि से परिजनों में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी ख़ुशी की लहर है।

जानकारी के अनुसार कपकोट तहसील के अंतर्गत आने वाला गाँव पोथिंग निवासी राकेश जोशी पुत्र देवकी नंदन जोशी वर्तमान में पीएचडी कर रहे हैं। उनके पिता देवकी नंदन जोशी गाँव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाते हैं जबकि माता आशा कार्यकर्ती हैं। आपको बता दें कि राकेश जोशी की प्राथमिक शिक्षा विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हिचौड़ी कपकोट से हुई। राकेश ने कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया । जिससे उनकी इस उपलब्धि का संदेश युवा पीढ़ी को जाता है। राकेश जोशी अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को देते हैं। राकेश जोशी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।