Header Ad

Kapkot: विधायक ने बैडा-पाँकड़- बटालगाँव मोटर मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण कार्य का किया भूमिपूजन, 3 लाख की धनराशि किया वितरित

भूमिपूजन करते विधायक एवं अन्य

विधायक गढ़िया ने बैडा-पाँकड़- बटालगाँव मोटर मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण कार्य का किया भूमिपूजन, 3 लाख की धनराशि किया वितरित

आज कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने आज रैथल (असों) में PMGSY प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत ₹ 559.24 लाख (5 करोड़ 59 लाख) की लागत से बैडा-पाँकड- बटालगाँव मोटर मार्ग (किमी० 0 से किमी० 7) मोटर मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण कार्य का विधिवत भूमिपूजन कार्यक्रम किया। इसी के साथ-साथ ही 8 लाभार्थियों को लगभग ₹ 3 लाख की धनराशि (PMGSY से कटी नाप भूमि के मुआवजे के चैक) के चेक वितरित किए। इस मौके पर विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि जल्द ही सम्पूर्ण मोटर मार्ग को गड्डामुक्त, डामरीकरण, सुधारीकरण का कार्य पूर्ण कर मोटर मार्ग को यातायात व्यवस्था हेतु पूर्ण रूप ठीक किया जाएगा। 

चेक बांटते हुए विधायक


उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कपकोट विधानसभा ‘’सशक्त कपकोट, समृद्ध कपकोट’’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ जनकल्याण एवं विकास के अभूतपूर्व कार्यों को पूरा करने के लिए भाजपा सरकार कृत संकल्पित है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम शाही, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हरीश मेहरा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोहर राम, शिखर मण्डल अध्यक्ष हरीश कोरंगा, हरीश शाही, अधिशासी अभियंता अम्बरीश सिंह रावत, खंड विकास अधिकारी ख्याली राम, ग्राम प्रधान शेखर जोशी, प्रकाश शाही सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।