Header Ad

Uttarakhand: बागेश्वर के मयंक गड़िया को मिली बड़ी कामयाबी, ओलंपिक खिलाडियों को देंगे ट्रेनिंग

Mayank singh gariya olympic trainer

Uttarakhand: बागेश्वर के मयंक गड़िया को मिली बड़ी कामयाबी, ओलंपिक खिलाडियों को देंगे ट्रेनिंग
Mayank singh gariya olympic trainer haldwani bageshwar

उत्तराखण्ड के युवा आज हर क्षेत्र में अपना कामयाबी का परचम लहरा रहे हैं, इस प्रकार से आये दिन आपको हम देवभूमि का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों से रूबरू करते रहते हैं। जहाँ राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय स्तर पर युवा प्रतिभाग कर कमाल कर रहे हैं। राज्य के हल्द्वानी के युवा की कहानी आपको बताने जा रहे हैं। जिन्होंने प्रशिक्षण के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर के दिखाया है। कुमाऊं द्वार हल्द्वानी के रहने वाले मयंक सिंह गड़िया का चयन ओलम्पिक गोल्ड क्वेस्ट स्किम के तहत नेशनल सेंटर ऑफ़ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में हुआ है। 

Mayank singh gariya olympic trainer haldwani bageshwar

मिली जानकारी के अनुसार मयंक सिंह गड़िया बागेश्वर जनपद के मूल निवासी हैं। मयंक सिंह गड़िया के पिता पूरन सिंह गड़िया जूनियर कमिश्नर के पद पर सेवा दे चुके हैं। वहीं माता कलावती देवी कुशल गृहणी हैं। मयंक इससे पूर्व भी हल्द्वानी में युवाओं को खेल का प्रशिक्षण देते थे। जैसे पिछले कुछ समय से बेंगलुरु में रह रहे थे। बेंगलुरु में रहकर केवल अपनी ट्रेनिग कर रहे बल्कि वहाँ के खिलाड़ियों को भी कोचिंग दे रहे थे। यहाँ मयंक सिंह गड़िया ने बताया कि ओलम्पिक गोल्ड क्वेस्ट में चयन होने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ा। पांच राउंड इंटरव्यू के बाद नेशनल सेंटर ऑफ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में हुआ था। मयंक के साथ एक और ट्रैनर का चयन हुआ है। अब बागेश्वर के मयंक सिंह गड़िया ओलंपिक के खिलाड़ी जैसे की बॉक्सर और पहलवानों को फिटनेस ट्रैनिंग देंगे। मयंक की इस कामयाबी को लेकर पूरे राज्य में ख़ुशी की लहर है। वहीं बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।