Header Ad

Uttarakhand: पिथौरागढ बड़ालू गांव किसान की बेटी निकिता चंद ने रचा इतिहास, जीता स्वर्ण पदक

Nikita chand gold medalist

Uttarakhand: पिथौरागढ बड़ालू गांव किसान की बेटी निकिता चंद ने रचा इतिहास, जीता स्वर्ण पदक Nikita chand gold medalist

पहाड़ो में संसाधनों की कमी के बावजूद उत्तराखंड की होनहार बेटियां खेलों की दुनिया में खूब नाम कमा रही हैं। आज आपको पहाड़ की एक बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिन्होंने कजाकिस्तान स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है। देवभूमि उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ के अंतर्गत आने वाला गाँव बड़ालू की रहने वाली निकिता चंद ने इतिहास रच दिया है, ऐसी होनहार बेटियों  आज किसी भी क्षेत्र में अपना जीता का परचम लहरा रहे हैं।

Nikita chand gold Medalist

मिल रही जानकारी के अनुसार पहाड़ में बकरी पालन का कार्य कर रहे सुरेश चंद की बेटी ने अपने परिजनों ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश एवं देश में अपना नाम का डंका बजा दिया है। होनहार बेटी नितिका चंद ने महज 8 साल की उम्र में ही मुक्केबाजी को अपना लक्ष्य बना लिया था और गांव से निकलकर एशियन चैंपियनशिप तक का सफर तय किया। जानकारी के अनुसार नितिका चंद मूनाकोट के बड़ालू गांव में किसान परिवार में जन्म हुआ था, निकिता का परिवार आज भी गरीबी में जीवन जीता है। पिता सुरेश चंद खेती-बाड़ी और बकरी पालन कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। जब गाँव के प्रधान डीडी जोशी ने निकीता चंद की इस सफलता के बारे मे पिता सुरेश चंद को बताया तो वो भावुक हो गये निकिता की इस सफलता पर समूचे पिथौरागढ वड्डा क्षेत्र और बडालू मे खुशी की लहर है सभी लोग निकीता चन्द की सफलता पर घर जाकर खुशी बाॅट रहे है । शाबाश  बिटीया ऐसे ही समूचे पिथौरागढ और उत्तराखंड को गौरवान्वित करते रहें इस तरह के आशीर्वाद दिया जा रहा है।