Header Ad

पिथौरागढ़ के शिवराज सिंह बने NDA परीक्षा में टॉपर, पूरे देश में किया प्रथम स्थान प्राप्त

Shivraj Singh NDA Exam Topper

पिथौरागढ़ के शिवराज सिंह बने NDA परीक्षा में टॉपर, पूरे देश में किया प्रथम स्थान प्राप्त
Shivraj Singh Pachhai NDA Exam Topper 2023 Pithoragarh

उत्तराखंड के युवा आज हर क्षेत्र में अपना कामयाबी का परचम लहरा रहे हैं। आज आपको हम ऐसे ही एक युवक से रूबरू कराने जा रहे हैं। जिन्होंने NDA परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। जी हम बात कर रहे हैं पिथौरागढ़ के शिवराज सिंह पछाई की। यूपीएससी ने 16 अप्रैल 2023 को एनडीए की लिखित परीक्षा आयोजित की थी। साक्षात्कार के बाद अब यूपीएससी ने परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची में एनडीए की आर्मी, नेवी और एयर फोर्स शाखा में चयन युवाओं का नाम है । संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की फ़ाइनल परीक्षा में पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी निवासी होनहार छात्र शिवराज सिंह पछाई ने कमाल किया है। उन्होंने देश भर में एनडीए परीक्षा 2023 में टॉप किया है। 

Shivraj Singh Pachhai NDA Exam Topper 2023 Pithoragarh Munsyari Uttarakhand

शिवराज की इस उपलब्धि से पूरे जनपद समेत राज्य में ख़ुशी की लहर है।  पहाड़ का इस युवा ने पूरे देश भर में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल किया है। जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ के मुनस्यारी निवासी शिवराज सिंह पछाई के पिता भगत सिंह पछाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धापा में  प्रधानाध्यापक हैं। जब की माता एक कुशल गृहणी हैं। शिवराज ने अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राइमरी स्कूल से तथा 12 वीं की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल से प्राप्त की। एनडीए की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर परिवार में ख़ुशी का माहौल है वहीं बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।