Header Ad

Accident News: बागेश्वर में हुआ हादसा , तेज रफ्तार कार खेत में घुसी दो डॉक्टर समेत तीन लोग घायल

सांकेतिक फोटो

Accident News: बागेश्वर में हुआ हादसा , तेज रफ्तार कार खेत में घुसी दो डॉक्टर समेत तीन लोग घायल 

बागेश्वर जनपद के बैजनाथ से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ एक वाहन अनियंत्रित होकर खेत में चले गया। गरुड़ तहसील के अंतर्गत वज्यूला की ओर से आ रही तेज गति से एक कार बैजनाथ के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। तभी वाहन खेतों में जा घुसी। बताया जा रहा है कि इस हादसे ने 2 डॉक्टर समेत तीन लोग घायल हो गए तभी मौके पर ही घायलों को बैजनाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना पुलिस टीम को दी तभी मौके पर पुलिस टीम पहुँची और घटना की जांच शुरू कर दी है।

Bageshwar Breaking Car Accident News

मिल रही जानकारी के अनुसार डॉ गौरव जोशी पुत्र पूरन चन्द्र (32 वर्षीय), डॉ हरेंद्र सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह (26 वर्षीय) एवं रविराज सिंह बिष्ट पुत्र बलवंत बिष्ट (24 वर्षीय)  ब्लॉक रोड बैजनाथ निवासी एक कार में सवार थे। बताया जा रहा है कि कार को डॉ गौरव जोशी चला रहा था। कार की तेज गति होने पर अचानक चालक संतुलन खो बैठा तभी सड़क के किनारे खड़ी एक कार और वैन को टक्कर मार कर खेत में घुस गई। यह भी बताया जा रहा है कि कार में सवार दोनों डॉक्टर डीएचसी बैजनाथ में तैनात हैं दोनों ड्यूटी के लिए निकले थे। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि घायलों को ज्यादा चोट ना लगाने से हालात खतरे से बहार बताई जा रही है। वहाँ मौजूद लोगों का कहना है कि कार की गति बहुत तेज थी जिस कारण से यह हादसा हुआ, अभी पुलिस टीम जांच में जुट गई है वहीं घटना की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद है।