Header Ad

दीपा मटेला ने Sonama Natural द्वारा आयोजित तीज फेस्टिवल 2023 एवर ग्रीन क्वीन के खिताब जीता

एवर ग्रीन क्वीन दीपा  मटेला

दीपा मटेला ने Sonama Natural द्वारा आयोजित तीज फेस्टिवल 2023 एवर ग्रीन क्वीन के खिताब जीता

बीते शनिवार को राज्य के रुद्रपुर में सोनामा नेचुरल कॉस्मेटिक कम्पनी द्वारा अपने नये उत्पाद के लॉन्चिंग पर एक तीज त्यौहार का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक वर्ग के लोगों ने भाग लिया। इसी प्रतियोगिता में कुमाऊँ की बेटी दीपा मटेला ने भी प्रतिभाग किया और उन्होंने अपने उत्तराखंड के भेषभूषा और संस्कृति से सभी को प्रभावित किया। दीपा मटेला द्वारा प्रस्तुती उत्तराखंड की संस्कृति को सभी जजो द्वारा सराहा गया और उन्हें सोनामा नेचरल द्वारा आयोजित तीज फेस्टिवल 2023 की एवर ग्रीन क्वीन के खिताब से नवाजा गया ।

Deepa Aipan Art Uttarakhand

यह भी पढ़े:- दीपा ऐपण आर्ट घर बैठे कमाती है हजारों रुपये आप भी पढ़ें इनके बारे में Deepa Aipan Art


दीपा को सम्मानित करते हुए

रुद्रपुर में रहकर भी दीपा मटेला अपने उत्तराखंड की संस्क्रति और पहनावे को बखूबी से आगे बढ़ा रही हैं। दीपा मटेला द्वारा कुमाऊँ की लोक कला ऐपण से भी अपने संस्कृति को आगे बढ़ा रही हैं। दीपा ने ऐपण डिज़ाइन में तैयार किये गए राखी आज पूरे उत्तराखण्ड समेत बाहरी राज्यों में भी मांग है। पहाड़ी संस्कृति को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही दीपा एक बयूटीसीयन, ऐपण आर्टिस्ट के साथ साथ एक Youtube Blogger भी हैं। जो अपनी कला यूट्यूब वीडियो के माध्यम से दर्शकों तक पहुँचाती हैं। जिसे देख कई महिलाओं को नयां सीखने को मिलता है। दीपा मटेला द्वारा किये जा रहे कार्यों का प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर कई बड़े बड़े अधिकारियों ने भी खूब तारीफ की है। दीपा ने स्थानीय महिलाओं को भी अपने ऐपण समूह में जोड़कर एक रोजगार देने का कार्य किया है। 

Deepa Matela Aipan Art Uttarakhand