Header Ad

युवा समाजसेवी भूपेन्द्र कोरंगा को मिला डॉ. भीमराव अंबेडकर रत्न अवार्ड bhupendra koranga BR Ambedkar award

युवा समाजसेवी भूपेन्द्र कोरंगा को मिला डॉ. भीमराव अंबेडकर रत्न अवार्ड bhupendra koranga BR Ambedkar award 
भूपेंद्र कोरंगा (समाजसेवी)

बागेश्वर । कपकोट तहसील के दूरस्थ गाँव लीती निवासी युवा समाजसेवी भूपेन्द्र कोरंगा को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आपको बता दें कि भूपेन्द्र कोरंगा द्वारा दस बार रक्त दान, मरीज़ों के ईलाज का खर्चा जुटाना, ग़रीबों के लिए आर्थिक मदद जुटाना, अपनी क्षेत्र की समस्या के लिए 60 किलोमीटर पैदल यात्रा कर चुके हैं। वही आपको यह भी बता दें कि उत्तराखण्ड के युवा बेरोज़गारों की आवाज़ को बुलंद करने के लिए तीन दिन भूख हड़ताल और हल्द्वानी से देहरादून 350 किलो मीटर की पैदल यात्रा भी की, कोरोना महामारी में राशन वितरण, सुदूरवर्ती गावों में कोविड किट का वितरण भी किये। उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे भपेंद्र कोरंगा उत्तराखण्ड के कलाकारों को द वॉइस ऑफ़ हिल सिंगिंग रियलिटी शो के माध्यम से मंच प्रदान करना, बसंत महोत्सव, रामगंगा धाटी महोत्सव, भनार माजखेत घाटी महोत्सव, कपकोट महोत्सव का आयोजन करके उत्तराखण्ड की संस्कृति को बढ़ावा देने और स्थानीय कलाकारों को मंच देना, उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को प्रचारित और विपणन करने और कई विद्यालयों में बतौर मोटिवेशनल स्पीकर जाकर विद्यार्थीयों को गाइड करने का कार्य करके समाज की बेहतरी में अपना योगदान दे रहें हैं। 

BR ambedkar Award

वर्ष 2022 में भी भूपेन्द्र कोरंगा को युवा समाज सेवी के तौर पर यूथ आइकन का अवार्ड मिल चुका है। वहीं भूपेंद्र कोरंगा ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर रत्न अवार्ड देने पर सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट का धन्यवाद प्रकट करता हूँ तथा अवार्ड मिलने से सामाजिक कार्य करने के लिए और अधिक ऊर्जा और हौसला मिला है। उन्होंने अपने सभी सहयोगियों को और उनके कार्यों पर हौसला अफजाई करने वाले सभी प्रबुद्धजनों को भी धन्यवाद किया और कहा कि इस सम्मान का हक़दार मेरे सभी साथी हैं जो हमेशा निःस्वार्थ भाव से उनकी हर सामाजिक मुहिम में साथ देतें हैं।