Header Ad

उत्तरायणी मेला बागेश्वर व भराड़ी में हुआ रंगारंग कार्यक्रम, इन सुपरस्टार गायकों ने दी अपनी प्रस्तुति Uttarayani mela Bageshwar bharari

स्थानीय विधायक सुरेश गढ़िया ने भी क्रीम पौडर गीत सुन कर अपने आप को नही रोक पाए, स्टेज पर आये खूब लगाये ठुमके
उत्तरायणी मेला कार्यक्रम की झलक

ब्यूरो चीफ

बागेश्वर में ऐतिहासिक उत्तरायणी मेला स्टार नाइट में उत्तराखंड के सुपरस्टार कलाकारों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। बागेश्वर नुमाईश मैदान में चल रहा स्टार नाइट में 16 जनवरी सोमवार के रात को लोकगायक किशन महिपाल भाना ओ रंगीली, द्वारा स्याळी हो, फ्यूलाड़िया और भी सुपरहिट गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी जिसमें दर्शकों ने खूब जमकर डांस किया। लोकगायक कुंदन कोरंगा ने झुमका पैरेली, घास कटान जे रौली, बिन्नी मेहरा ने पहाड़ ठंडो पाणी, मीना राणा ने उत्तरायणी कौतिक लागी र व राकेश खनवाल ने क्रीम पौडर व हिमुली गीत गाये। क्रीम पौडर गीत में दर्शकों ने बहुत ठुमके लगाए और वहीं झुमका पैरेली गीत में भी लोग खूब झूमें। नुमाईश मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा।

 इस बार पंजाबी गायक जस्सी गिल व बब्बल राय जैसे बड़े स्टार कलाकारों ने बागेश्वर मेले में अपने प्रस्तुति दी। हजारों की भीड़ में दर्शक कार्यक्रम देखने पहुचे। वहीं इस बार बीते वर्षों के भांति उत्तरायणी में कुछ खासा नजर आया। मेले में लोगों के लिए हवाई यात्रा की भी व्यवस्था नगर पालिका बागेश्वर द्वारा की गयी थी। लोगों ने हवाई यात्रा का भी आनन्द लिया। पूरा बाबा बागनाथ की नगरी का नजारा हवाई यात्रा के दौरान लोगों ने देखा। वहीं 17 जनवरी मंगलवार के दिन को लोक गायक गोविन्द पंवार ने छोरी डीडीहाट की व युवा गायक भगत मेहता ने झुमक्याली व माठु माठु हिट गीत गा कर दर्शकों का दिल जीता। वहीं माठु माठु गीत में वहां आये दर्शक खूब झूमे। 


भराड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक

उत्तरायणी मेला कपकोट भराड़ी में रविवार की रात प्रहलाद मेहरा व नीलू जौहरी ने नाम रही

मेला कमेटी नगर पंचायत कपकोट द्वारा विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भराड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला जारी करीब पांच दिन का होगा। इस बार का भराड़ी उत्तरायणी मेला पांच दिवसीय मनाया जा रहा है जो की पहले 3 दिन का ही होता था। कोरोना के चलते बीते दो साल ऐतिहासिक उत्तरायणी मेला नहीं मनाया गया था। इस बार बहुत ही सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जा रहे हैं। 15 जनवरी को मां बाराही मंदिर में विधायक सुरेश गढ़िया ने मेले का शुभारम्भ किया। वहीं रात को स्टार नाइट में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ लोकगायक प्रहलाद मेहरा ने भजन से साथ की। जिसके बाद गायिका नीलू जौहरी ने खिड़की में बैठी, दिल दे बैठु, क्रीम पौडर गीत गाया, रोहित आगरी ने डान कना कफुवा, गायक गोविन्द पंवार ने यो मेरो पहाड़ों मा, प्रहलाद मेहरा ने दानपुरा और त्यर कदुभल रूप वहीं गायक भगत मेहता ने झुमक्याली, कॉलेज की नेहा गीत गाया। सभी गीतों को सुन कर दर्शक खूब प्रसन्न हुए। 

वहीं लोग गीतों में थिरके व झूम उठे। 16 जनवरी सोमवार को गायक कुंदन कोरंगा ने घास काटन जे रौली, झुमका पैरली, गायिका मीना राणा ने ओ साहिबा, उत्तरायणी कौतिक, गायक किशन महिपाल ने ओ बाना रंगीली, स्याळी हो, गायक बिन्नी महर ने पहाड़ ठंडो पाणी, गायक राकेश खनवाल ने क्रीम पौडरा व हिमुली गीत गाये। इन सभी के गीतों में दर्शक झूम उठे। दर्शक ही नहीं स्थानीय विधायक सुरेश गढ़िया ने भी क्रीम पौडर गीत सुन कर अपने आप को नही रोक पाए । विधायक ने भी जमकर डांस किया वहीं विधायक के साथ कई अधिकारी भी झूमे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह भौर्याल, क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया, नगर पंचायत अध्यक्ष कपकोट गोविन्द बिष्ट, विक्रम सिंह शाही, चंपा देवी, गीता ऐठानी, गोविन्द दानू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।