कपकोट की हिना फर्स्वाण के यूट्यूब पर एक लाख सदस्य पूरे होने पर यूट्यूब ने भेजा सिल्वर प्ले बटन
![]() |
| Hina Farswan Vlogger |
बागेश्वर। कपकोट तहसील के अंतर्गत आने वाला एक छोटे सा गाँव सरन निवासी हिना फर्स्वाण ने बहुत कम समय में एक बड़ी मुकाम हासिल कर ली है। यूट्यूब पर लगातार वीडियो व्लॉग अपलोड कर 1 लाख सदस्य पूरे किये। यूट्यूब ने हिना फर्स्वाण को सिल्वर प्ले बटन भेज दिया है। अब फर्स्वाण परिवार में दो सिल्वर प्ले बटन हो गए हैं। इनकी वीडियो व्लॉग को देखकर पूरे क्षेत्र के लोगों की उम्मीदें जाग उठी है। पहाड़ की एक बेटी जिन्होंने करीब एक साल में यूट्यूब पर एक लाख सदस्य (सब्सक्राइब) पूरे कर क्षेत्र व परिवार नाम ऊँचा किया है। हिना फर्स्वाण अपनी पहाड़ की संस्कृति के साथ-साथ अपनी घर की दिनचर्या भी लोगों तक अपने व्लॉग वीडियो के माध्यम से पहुँचाने का काम कर रही है। इस् तरह की वीडियो बनाकर हिना अपने यूट्यूब के माध्यम से देश विदेश तक पहुँचा रही हैं।
![]() |
| फर्स्वाण परिवार में 2 प्ले बटन |
पहाड़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। हिना अपने परिवार के साथ ही ज्यादातर वीडियो बनाती है परिवार से अच्छा सहयोग होने पर हिना ने आज एक बड़ी मुकाम हासिल कर ली है। अब एक ही परिवार में 2 सिल्वर प्ले हो गये हैं । इससे पहले इसी परिवार में एक यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन मिल चुका है जो लक्ष्मी फिल्म प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल के नाम से मिला था। फर्स्वाण भाइयों की मेहनत रंग लाई अब इसी परिवार की बेटी (बहु) को भी यूट्यूब से सिल्वर प्ले बटन मिल गया है। हिनू व्लॉग उत्तराखण्डी यूट्यूब चैनल के नाम से प्ले बटन मिलने पर जहाँ पूरे परिवार ने ख़ुशी की लहर दौड़ रही है। हिना फर्स्वाण यूट्यूब से महीने के हजारों रुपये कमा रही है। आज हिना के परिवार ने एक बड़ी महंगी गाड़ी (कार) भी ले ली है। हिना का जज्बा देखकर पुरे क्षेत्र के बेटियों का भी हौसला बढ़ने लग गया है।
यह भी पढ़ें :- हिना फर्स्वाण hinu Vlog Uttarakhandi के ऐसे हुए एक लाख सब्सक्राइब पुरे


