Header Ad

Breaking news: भारी बारिश के कारण राज्य के चार जनपदों में रहेंगे सभी स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्र बंद, पढ़ें पूरी खबर..

भारी बारिश के कारण राज्य के चार जनपदों में रहेंगे सभी स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्र बंद, पढ़ें पूरी खबर..
मौसम अलर्ट जारी

ब्यूरो चीफ उत्तराखंड न्यूज वाणी

बागेश्वर। राज्य के मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ी इलाकों में बीते तीन दिन से भारी बारिश हो रही है जिससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग घरों में कैद हो गए हैं वहीं कई पर्वतीय क्षेत्रों में भी बर्फ़बारी शुरू हो गयी है। ठण्ड भी बढ़ने लगी है जिस कारण से लोगों के कई कार्य ठप पड़ गए हैं।  वहीं भारी बारिश को देखते हुए सोमवार को अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व चंपावत में प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी , निजी स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्र को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। भारी बारिश से राज्य के लगभग 122 मोटर मार्ग बंद पढ़ें हैं। जिस वजह से लोगों को आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नैनीताल में भी जल स्तर बढ़ जाने से झील के गेट खोल दिए गए हैं। मौसम विभाग ने बताया कि अभी तीन दिन तक बारिश जारी रहेगी वहीँ  13 अक्टूबर तक मौसम साफ होने की आसंका है। चंपावत-टनकपुर नेशनल हाइवे में भारी मात्रा में मलबा आने से बंद रहा । जिसको अभी तक खोल नही सका। वहीँ पिथौरागढ़-घाट सड़क भी करीब 15 घंटे के बाद खुली। भारी बारिश को देखते हुए  आज सोमवार को सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय अल्मोड़ा व कुमाऊं विश्व विद्यालय नैनीताल की सभी पालियों में प्रस्तावित परीक्षाएँ स्थगित कर दी गयी है। 

आदेश जारी

बागेश्वर जिलाधिकारी रीना जोशी के आदेश पत्र द्वारा भारत मौसम विभाग देहरादून 9 अक्टूबर को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 10 अक्टूबर को उत्तराखंड के जनपदों के अनेक स्थानों में आकाशीय बिजली चमकने तथा तीब्र बौछार होने की संभावना व्यक्त की गई है। वर्तमान में जनपद में जारी वर्षा के दृष्टिगत छात्र छात्राओं की सुरक्षा हेतु 10 अक्टूबर सोमवार को जनपद के समस्त शासकीय , अर्धशासकीय व निजी स्कूल 1 से 12 तक तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया जाता है।