Header Ad

कपकोट की तारा देव के व्लॉग वीडियो यूट्यूब पर खूब हो रहे वायरल, आप भी जानें "Uttrakhandi Mon Studio" Tara Dev के बारे में

कपकोट निवासी तारा देव के व्लॉग यूट्यूब व फेसबुक पर खूब हो रहे वायरल। कम समय में की बड़ी मुकाम हासिल "Uttrakhandi Mon Studio"

वर्तमान समय में फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल आदि जैसे सोशल साइट्स पर काम कर रहे करोड़ों लोगों का एक मनोरंजन व कमाई का अच्छा साधन है। ऐसे ही उत्तराराखंड राज्य के बागेश्वर जनपद के अंतर्गत आने वाला तहसील कपकोट से भी इस सोशल साइटों पर कई लोग बेहतरीन काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि कपकोट की तारा देव (उत्तराखण्डी मॉम स्टूडियो ) "Uttrakhandi Mon Studio" इन दिनों यूट्यूब चैनल पर इनकी व्लॉग वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। तारा देव व्लॉग वीडियो अपलोड कर अपनी दिनचर्या लोगों तक पहुँचाती हैं। पहाड़ व उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने में तारा देव अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं।
व्लॉगर तारा देव
व्लॉगर तारा देव से दूरभाष पर हमारी बातचीत हुई। जिसमें तारा देव ने बताया की जब टिक टोंक के दौर शुरू हुआ था तभी से उन्होंने शॉर्ट वीडियो रिल्स बनाना शुरू किया था। टिक टोंक Tik Tok पर ऑडियन्स उनकी वीडियो को खूब पसंद करने लगे। हजारों फॉलोवर्स टिक टोंक पर हो चुके थे। टिक टोंक बैन होने के बाद तारा देव ने इंस्टाग्राम पर रिल्स बनाने शुरू किये। उनके टिक टोंक के सभी फॉलोवर्स इंस्टाग्राम Instagram पर जुड़ने लगे। इसके बाद फ़ेसबुक Facebook व यूट्यूब YouTube पर अकाउंट बना कर वीडियो अपलोड करने लगे। 


यूट्यूब चैनल उत्तराखण्डी मॉम स्टूडियो "Uttrakhandi Mon Studio" में तारा देव Tara Dev ने अभी तक लगभग 350 वीडियो अपलोड किये हैं। 14 हजार करीब सदस्य Subscribe यूट्यूब चैनल पर जुड़ गए हैं। तारा देव के व्लॉग वीडियो को लोग खूब पसंद करते हैं। बहुत कम समय में ही तारा देव ने बड़ी मुकाम हासिल कर लिया है। अभी तक पहला वीडियो "गांव की शादी में पहुँच गये" शीर्षक वीडियो को 3 लाख 85 हजार करीब लोगों ने देख लिया वहीं दूसरी वीडियो 2 लाख से भी अधिक लोगों ने देख लिया है। मई 2021 से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना शुरू किया था। 24 लाख 67 हजार कुल यूट्यूब वीडियो व्यूज हैं।

व्लॉगर तारा देव उत्तराखण्डी मॉम स्टूडियो की जीवनी Blogger Tara Dev "Uttrakhandi Mon Studio" Biography
पिछोड़ी में तारा देव

तारा देव का जन्म 18 अप्रैल 1992 में नैन सिंह कोरंगा व तरुली देवी के घर ग्राम लीती में हुआ। जिसके बाद तारा देव की शादी 2013 में कपकोट निवासी प्रकाश देव से हुई। शादी के बाद उनका एक छोटा लड़का भी है। तारा देव ने यह भी बताया कि शादी के बाद ससुराल से पूरा सहयोग मिलता है। जिसके चलते आज यूट्यूब व्लॉगर बन गई। ससुराल में पति के अलावा एक सास-ससुर व देवर भी है। शादी से पहले सोशल नेटवर्किंग साइटों से ज्यादा लगाव नही था। शादी होने के बाद परिवार का अच्छा सहयोग मिलने पर तारा देव ने स्टार सिंग बुटीक नाम से दुकान खोली। दुकान के साथ साथ समय निकालकर तारा देव वीडियो बनाती हैं। जिसके बाद यूट्यूब, फ़ेसबुक व इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करती हैं।

तारा देव की शिक्षा के बारे में जानें Learn About Tara Dev's Education

उन्होंने प्राथमिक शिक्षा अपने गाँव लीती से ही की तथा हाई स्कूल व इंटर की पढ़ाई शामा इंटर कालेज से की। बी.ए. व एम.ए. की पढाई उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से पूरी की। तारा देव ने इतिहास से एम.ए.
किया है।

फेसबुक पेज facebook Page और इंस्टाग्राम Instagram पर भी अपनी वीडियो अपलोड करती हैं तारा देव Tara Dev

तारा देव के फेसबुक पेज पर 22 हजार करीब फॉलोवर्स हैं। अपने व्लॉग वीडियो व रिल्स भी फ़ेसबुक पर अपलोड करती हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर भी 23 हजार से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं। लाखों लोग इनके रिल्स को देखते हैं। व्लॉग वीडियो का इंतजार हर किसी को रहता है।