Header Ad

Breaking News : कपकोट के युवक ने सरयू नदी में लगाई छलांग, युवक बहा, जांच शुरू

30 वर्षीय युवक नदी के तेज बहाव में बहा। युवक का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

उत्तराखंड न्यूज वाणी

बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ सरयू नदी और खीरगंगा के संगम में भयुं निवासी एक युवक ने कूद मार दी। घटना को देखते हुए स्थानीय लोग एकत्र हुए। इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। युवक नदी के तेज बहाव में बहने लगा। युवक का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। कपकोट थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भयुं के ध्रोणी तोक का रहने वाला 30 वर्षीय जगदीश गोस्वामी पुत्र किशन गिरी शनिवार शाम को खीरगंगा पुल के पास पंहुचा।

कपकोट सरयू नदी में कूदा युवक

यह भी पढ़ें :-  कपकोट की सभी खबरें यहाँ पढ़ें 

यहाँ पर अपनी चप्पल उतार कर पुल पर चढ़ा। वहीं से युवक जगदीश ने सरयू नदी व खीरगंगा संगम तट पर बना शमशान घाट पर पंहुचा। यहां घाट पर कुछ देर रुकने के बाद युवक ने फिर से उफनती नदी में छलांग लगा दी। नदी में पानी का बहाव ज्यादा होने से युवक तैर नही सका जिसके बाद नदी के बहाव में बहने लगा। लोगों ने मौके पर पुलिस टीम को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुची एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने युवक की खोजबीन शुरू की। जिसके बाद पूरी टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। एसडीएम पारितोष वर्मा व थानाध्यक्ष प्रताप नगरकोटी भी घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुँचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक शराब के नशे में धुत था। मामले की जाँच चल रही है।