Header Ad

बागेश्वर की दीक्षा रावत ने जेईई एडवांस परीक्षा में टॉप 5 पर रही , आईआईटी के लिए हुआ चयन ....

 

दीक्षा रावत

बागेश्वर: राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली जे ई ई एडवांस परीक्षा के नतीजों में उत्तराखंड की बेटी ने शानदार प्रदर्शन किया। बागेश्वर की रहने वाली  दीक्षा रावत पुत्री यशवंत सिंह रावत ने जेईई एडवांस परीक्षा में टॉप 5 आई आई टी में जगह बना ली है। पहाड़ की इस बेटी ने पूरे देश भर में मां बाप का ही नही बल्कि पूरे उत्तराखण्ड का नाम ऊँचा किया है। गर्व है कि हमारे पहाड़ की नारी हर  क्षेत्र में आगे है। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर खेल का  क्षेत्र हो । दीक्षा मूल रूप से बागेश्वर की निवासी हैं । 

         दीक्षा रावत का परिवार वर्तमान में गागरिगोल में रहता है। दीक्षा का परिवार ने भी पूरी उम्मीद जताई थी कि एक दिन हमारी बेटी पूरा देश मे उत्तराखंड का नाम रोशन करेगी । दीक्षा का चयन अब जेईई एडवांस टॉप 5 में आईआईटी संस्थान के लिए हो गया है। दीक्षा रावत के भाई अमेरिका से फेलोशिप पी एच डी कर हैं। दीक्षा ने इंटर की परीक्षा उत्तीण सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल गरुड़ से पास की थी ।