विधायक गढ़िया ने श्री श्री १००८ भगवान नौंलिंग देवता के पवित्र दरबार में ‘’सनगाड़ मेले’’ का विधिवत शुभारंभ किया,
![]() |
शुभारम्भ करते हुए |
आज कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने शारदीय नवरात्रि के पावन महानवमी पर्व पर श्री श्री १००८ भगवान नौंलिंग देवता के पवित्र दरबार में आयोजित ऐतिहासिक ‘’सनगाड़ मेले’’ का विधिवत शुभारंभ किया। विधायक गढ़िया ने इस अवसर पर स्थानीय माताओं-बहनों, बड़े-बुजुर्गों और युवा साथियों से आत्मीय भेंट कर नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की। इसी के साथ ही माता रानी आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली लाएं तथा सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें।।
यह मेला हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के सरंक्षण, लोक संस्कृति एवं परम्पराओं को बढावा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं। इस मौके पर विधायक गढ़िया ने कहा कि मैं अपनी युवा पीढ़ी से आह्वान करता हूँ कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की ताकत को पहचाने तथा इसके विस्तार के लिये आगे आयें साथ ही हम सभी अपनी लोक परंपराओं से जुड़ने में अपना योगदान प्रदान करें।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री बलवंत सिंह भौर्याल, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती भावना शाही, अध्यक्ष मंदिर समिति श्री गोकुल सिंह , कनिष्ठ प्रमुख श्री विक्रम खाती , ग्राम प्रधान सनगाड़ श्रीमती विमला देवी, ग्राम प्रधान द्वारी श्रीमती दीपा महर, ग्राम प्रधान श्री पुष्कर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती मंजू राठौर, विधायक प्रतिनिधि श्री योगेश हरडीया, श्री हरीश मेहरा, संचालक श्री केदार महर, श्री राजेंद्र महर, मंडल महामंत्री श्री देवेंद्र महर, श्री भगवत कोरंगा, श्री मोहन कोरंगा, कमेटी के अध्यक्ष श्री राजन महर, संरक्षक श्री हयात महर एवं श्री फकीर महर, उपसचिव श्री सुंदर महर, कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र महर लेखाकार श्री सूरज कुमार सहित अनेक सम्मानित जन उपस्थित रहे।