मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय दिशा समिति की बैठक में विधायक गढ़िया भी हुए शामिल
![]() |
CM Pushkar Dhami |
शुक्रवार को कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया सचिवालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय दिशा समिति की बैठक में ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी, सांसद गणों और समिति के सदस्य एवं विधायकों के साथ सम्मिलित हुए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र पोषित योजनाओं, राज्य पोषित एवं वाहय सहायतित संचालित परियोजनाओं की योजनावार विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में मेरे द्वारा संचार विभाग के अंतर्गत BSNL की सेवाओं को मजबूत करने, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों को आपदा में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत करने तथा लोगों को भूमि अधिग्रहण का मुआवज़ा जल्द से जल्द देने, पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों की आजीविका में वृद्धि एवं पलायन को रोकने के लिए वैज्ञानिक तरीके से व्यापक कार्य योजना बनाने, रिवर्स पलायन कर पर्वतीय क्षेत्रों में स्वरोजगार के साथ अन्य लोगों को रोजगार से जोड़ रहे, युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु विशेष योजनाएं संचालित करने, प्रदेश में कार्यरत मनरेगा कर्मियों के समायोजन के महत्वपूर्ण विषय, महात्मा गांधी नरेगा को अधिक बढ़ावा दिए जाने हेतु ब्लॉक स्तर पर कर्मचारियों की नियुक्ति, ग्राम स्तरों पर स्वच्छता कार्यों के अंशदान को बढ़ाए जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत मनरेगा के तहत मजदूरी करने वाले श्रमिकों की संख्या बढ़ाए जाने, प्रत्येक पंचायत के मनरेगा के तहत विकास कार्य का टारगेट फिक्स किए जाने तथा निर्माण सामग्री में मिलने वाले अंशदान को बढ़ावा दिए जाने, जैसे विभिन्न बिंदुओं पर अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
इस मौके पर विधायक गढ़िया ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। प्रदेश भाजपा सरकार ग्राम्य विकास की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रक्रियाओं को सरल बनाने पर विशेष ध्यान दे रही है। बैठक में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कल्पना सैनी, विधायक रेनू बिष्ट, सहदेव पुण्डीर, शक्ति लाल शाह, हरीश धामी, मनोज तिवारी सहित समस्त विभागों के सचिव और अधिकारीगण उपस्थित रहे।