कपकोट : नाबालिग लड़की के गर्भवती होने मामले में केस दर्ज
![]() |
सांकेतिक फोटो |
राज्य में आये दिन अजीबो गरीब मामला सामने आते रहते हैं आज एक बेहद चौकाने वाली खबर बागेश्वर जनपद के कपकोट थाना क्षेत्र से सामने आ रही है। जहाँ एक नाबालिग की गर्भवती होने की सूचना मिली है। बीते मंगलवार को एक नाबालिग गर्भवती जांच कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी। चिकित्सकों की हड़ताल के चलते वह जांच कराने के लिए इमरजेंसी में गई।
चिकित्सकों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। बुधवार को किशोरी के पिता ने कपकोट थाने में गौरव के खिलाफ तहरीर दी। एसपी चंद्रशेखर आर घोडके ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने पाॅक्सो अधिनियम में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है। किशोरी के गर्भवती होने के मामले में कपकोट पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।