अभिनेत्री भावना कांडपाल को मिला सिल्वर प्ले बटन, यूट्यूब चैनल पर हुए 1 लाख सदस्य पूरे Bhawana Kandpal
![]() |
Bhawana Kandpal |
पहाड़ की संस्कृति के लिए अपनी अहम भूमिका निभा रही चर्चित अभिनेत्री ने रच दिया इतिहास। बहुत कम उम्र में ही उत्तराखंड संगीत जगत में बनाई टॉप 10 में जगह । जी हाँ हम बात कर रहे हैं चर्चित अभिनेत्री भावना कांडपाल के बारे में। भावना कांडपाल कोई परिचय के मोहताज नहीं हैं। जिन्हें वर्तमान समय पर युवा पीढ़ी से लेकर बुजुर्ग तक इनकी वीडियो देखने का इंतजार करते हैं। आज हर संगीत प्रेमी के जुबां पर भावना कांडपाल का नाम रहता है। यह लगभग 50 से ज्यादा वीडियो गीतों में अभिनय कर चुकी हैं।
दरअसल अल्मोड़ा की रहने वाली भावना स्कूल समय से काफी मेहनती एवं लगनशील रही है। जिन्होंने संगीत जगत से पहले कई प्लेटफॉर्म पर कार्य किया और सफलता भी मिलती रही। आज इस मुकाम तक पहुँच गयी है कि यूट्यूब द्वारा दिए जाने वाले अवार्ड सिल्वर प्ले बटन भी हासिल कर लिया है। जो की यूट्यूब चैनल पर एक लाख सदस्य होने पर यूट्यूब टीम द्वारा यह प्ले बटन आप तक भेजा जाता है। भावना ब्लॉगर के नाम से चला रही यूट्यूब चैनल पर भावना कांडपाल अपनी रोज की दिन चर्या एवं रिल्स अपलोड करती है। हालाँकि ब्लॉग वीडियो में खासा व्यूज नहीं आते पर शॉर्ट्स वीडियो में लाखों व्यूज मिलते हैं। भावना ने अभी तक अपने यूट्यूब चैनल व्लॉगर भावना पर टोटल 1 हजार से अधिक वीडियो अपलोड हैं। भावना की वीडियो दर्शकों को काफी पसंद भी हैं। इससे पहले भी भावना से बातचीत के दौरान बतायी गयी बात आप सभी दर्शकों तक पहुंचाई थी। जो काफी लोगों ने पढ़ा और पसंद किया। हमारी टीम हर प्रकार की खबर या किसी से जुड़ी कहानियां प्रस्तुत करते हैं।